MP में पहली बार डीजीपी से लेकर आरक्षक तक 2 घंटे सड़क पर उतरी पुलिस | DGP to constable came on the bhopal road for 2 hours | Patrika News

134
MP में पहली बार डीजीपी से लेकर आरक्षक तक 2 घंटे सड़क पर उतरी पुलिस | DGP to constable came on the bhopal road for 2 hours | Patrika News

MP में पहली बार डीजीपी से लेकर आरक्षक तक 2 घंटे सड़क पर उतरी पुलिस | DGP to constable came on the bhopal road for 2 hours | Patrika News

वे शाम 6 बजे कोतवाली थाने पहुंचे। यहां से पुलिस बल के साथ मोती मस्जिद से पीरगेट होते हुए चौक बाजार, इतवारा, मंगलवारा, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड से हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा, गौतमनगर और शाहजहांनाबाद थाने तक पैदल भ्रमण करते हुए पहुंचे। ये क्षेत्र कानून व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील हैं।

– 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी-अफसरों ने की पैदल गश्त।
– 01 हजार थानों और 550 चौकियों के प्रभारी निकले मार्च पर।

पूछी परेशानी
पुलिस अफसरों ने लोगों से परेशानियां पूछीं तो सभी ने खुलकर बात की। बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या मुख्य रूप से सामने आई।

तंग बाजार में…
भोपाल में एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर, जोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।

बड़े अफसर शामिल
डीजीपी के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश में शाम 6 से 8 बजे के बीच सभी थानों से पुलिसकर्मी गश्त पर निकले थे। इस दौरान राज्य में 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त की। इसमें आइजी, डीआइजी, एसपी, एएसपी, एसपी समेत थाना प्रभारियों को भी शामिल होना जरूरी था। गश्त के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को मुहैया कराने के साथ ही आरआइ को भी इस गश्त में शामिल होना अनिवार्य किया था।

इधर, भोपाल में पिछले चंद घंटों में हुए 7 रेप की जांच में जुटी पुलिस-
वहीं दूसरी और MP की राजधानी भोपाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, राजधानी में पिछले 48 घंटे में दुष्कर्म के 7 मामले दर्ज हुए हैं। शहर के अकेले एक थाने कमला नगर में ही पिछले 24 घंटे में तीन रेप के केस दर्ज किए गए हैं। पीड़िताओं में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है।

साथ ही पुलिस विभाग के डायल-100 रेडियो में काम करने वाले एक एएसआई पर भी रेप आरोप लगा है, जिसने अपनी जूनियर को ही हवस का शिकार बना डाला। हालांकि पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अन्य मामले में घर में काम करने वाली महिला के साथ रेप और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार है, वही तीसरे मामले में आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब नाबालिग ने शादी के लिए दबाव बनाया तो मारपीट करके भाग गया।

आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने रेप के मामलों में धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जिन मामलों में आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। वही नाबालिग के मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराए जोड़ी गई हैं, पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग अनुसूचित जनजाति से है इसलिए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के साथ एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News