MP में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भी दिखाए बागी तेवर | An veteran Congress leader also showed rebellious attitude in MP | Patrika News

39
MP में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भी दिखाए बागी तेवर | An veteran Congress leader also showed rebellious attitude in MP | Patrika News

MP में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भी दिखाए बागी तेवर | An veteran Congress leader also showed rebellious attitude in MP | Patrika News

ऐसे में जहां अभी कमलनाथ के करीबी पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पार्टी छाेड़ दी थी और उनके पार्टी छोड़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और कांग्रेस के बड़े नेता ने बागी तेवर दिखा दिए हैं, इसके साथ ही यह कुछ दिन पहले हुई कांग्रेस डेलीगेट्स की बड़ी बैठक में भी शामिल नहीं हुए, और उन्होंने अपनी नाराजगी भी सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की। वहीं कमलनाथ ने भी कांग्रेस में नेताओं की बगावत पर एक बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी है।

पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी
कांग्रेस के नेता इन दिनाें एक के बाद एक लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, कुछ दिन पहले जहां पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पार्टी छोड़ी थी, वहीं अब पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भी अपने बागी तेवर दिखा दिए हैं, उन्होंने पार्टी पर अपने सुझाव को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी की बैठक से किनारा कर लिया, साथ ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई।

इस बात से नाराज हैं कटारे
अपने ट्वीट में हेमंत कटारे ने बताया कि ‘ग्वालियर-चंबल अंचल के ओबीसी (OBC) के सबसे वरिष्ठ नेता जय श्रीराम बघेल जी का नाम मेरे द्वारा प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर सुझाया गया था, परंतु मेरे इस सुझाव की हुई अनदेखी से में दुखी हूं और इसी कारण से आज की बैठक में भी अनुपस्थित रहा। इस विषय पर आप सभी का ध्यान-आकर्षण करना बेहद जरूरी है, क्यूंकि मुझे प्राप्त जानकारी अनुसार पूरे प्रदेश में कहीं भी बघेल समाज के व्यक्ति को मौका नहीं मिला है और पूरे भिंड जिले से भी किसी भी ओबीसी (OBC) को प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर स्थान नहीं दिया गया है, यह एक बड़ी चूक है।’

हेमंत कटारे ने लिखा कि ‘मेरा आग्रह है के मेरे स्थान पर ओबीसी (OBC) के वरिष्ठ नेता श्री जय श्री राम बघेल जी को प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर अवसर दिया जाए। निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को इस सुझाव से पूरे संभाग में लाभ मिलेगा।’ कहा जा रहा है कि हेमंत कटारे इसी बात से नाराज होकर बैठक में नहीं पहुंचे।

हेमंत कटारे के इस ट्वीट पर कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैं सबके सुझाव नहीं मानता, ना मैं मानूंगा। कांग्रेस के हित में जो है वह मैं करूंगा, किसी व्यक्ति के हित में मैं कुछ नहीं करता।’ ज्ञात हाे कि हेमंत कटारे कांग्रेस के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के पुत्र है, वह भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस के बागियों को कमलनाथ की दो टूक
वहीं कांग्रेस में लगातार सामने आ रही बगावत पर कमलनाथ ने बागियों को टूक चेतावनी देते हुए कहा कि ‘जिसे जाना है वो पार्टी से जाए, मैं किसी को दबाव बनाकर नहीं रोक सकता। किसी के विचार अगर बीजेपी से मिलते हैं वो जाएं, उन्हें मैं अपनी गाड़ी दूंगा।’

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के इस्तीफे पर कमलनाथ ने कहा कि अरुणोदय चौबे को हमने पार्टी से निकाला है। कांग्रेस पार्टी से वह बहुत पहले निष्कासित हो चुके थे, क्योंकि पंचायत चुनाव में उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया था, खुद को बचाने के लिए अरुणोदय चौबे ने पार्टी छोड़ी है, बीजेपी ने उन पर दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवाया है।’

Must Read – ‘कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़ो मुहिम शुरू कर दी है’



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News