MP : छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाला टीचर सस्‍पेंड, कपड़े धोते हुए की फोटो की थी शेयर

62
MP : छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाला टीचर सस्‍पेंड, कपड़े धोते हुए की फोटो की थी शेयर

MP : छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाला टीचर सस्‍पेंड, कपड़े धोते हुए की फोटो की थी शेयर

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Sep 24, 2022, 6:57 PM

मध्‍य प्रदेश के शहडोल में आदिवासी छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाला टीचर निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों टीचर ने छात्रा की सबके सामने ड्रेस उतरवाई और फिर उसकी ड्रेस धोते हुए फोटो शेयर की थी, (Teacher suspended for taking off girl clothes) श‍िक्षक खुद को स्‍वच्‍छता मित्र बता रहा था। विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को सस्‍पेंड कर दिया।

 

MP : छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाला टीचर सस्‍पेंड, कपड़े धोते हुए की फोटो की थी शेयर
शहडोल : जिले के जयसिंहनगर के प्राथमिक शाला बरा टोला से शिक्षक की हैरान कर देने वाली तस्‍वीर सामने आई है। जहां एक शिक्षक ने स्वछता का संदेश देने के लिए कक्षा पांचवी की आदिवासी छात्रा की गंदी स्कूल ड्रेस उतरवाकर उसे घंटो निवस्त्र खड़ा रखा और उसके कपड़ों को धोकर खुद को स्वछता मित्र बताते हुए विभागीय ग्रुप में फोटो शेयर कर दिया। जिसके बाद शिक्षक को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला

शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर के प्राथमिक शाला बरा टोला की कक्षा पांचवी की छात्रा स्कूल में गंदे कपड़े पहनकर आई थी, कपड़े गंदे होने के कारण विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी ने विद्यालय में ही बच्ची के कपड़े उतरवाए और धोने लग गए, जब तक शिक्षक बच्ची के कपड़े धोता रहा वह बच्ची निर्वस्त्र ही वहां खड़ी रही। शिक्षक ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए बच्ची के कपड़े धोने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। शिक्षक की हैरान कर देने वाली इस घटना से जिला प्रशासन सकते में आ गया। स्वछता का संदेश देने के लिए गंदे कपड़ों को धोकर खुद को स्वछता मित्र बताते हुए विभागीय ग्रुप में फोटो शेयर कर दिया।

navbharat times -Bihar News : अपहरण की प्रैक्टिस शुरू? पहले बच्‍ची को उठाया, फिर बेहोश कर सड़क पर फेंककर भागे
खुद को स्‍वच्‍छता मित्र बताने वाला शिक्षक सस्‍पेंड

छात्रा के गंदे कपड़े धोकर खुद को स्‍वच्‍छता मित्र बताने वाले शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी की इस करतूत पर जनजातिय कार्य विभाग के आयुक्‍त ने उसे तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। शिक्षक ने बच्‍ची के कपड़े धोते हुए फोटो क्‍ल‍िक कर विभागीय ग्रुप पर शेयर किया था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News