MP: टीकमगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द
इसके साथ ही नवीन साहू ने पीएम मोदी के लिए कायर शब्द का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जिस तरह से सदस्यता समाप्त की गई है, इसे कांग्रेस पार्टी सड़कों पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इसे लेकर गांव-गांव में प्रदर्शन करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस इलाके के कांग्रेस विधायक और अन्य नेता भी मौजूद थे। किसी अन्य नेता ने भी जिला अध्यक्ष की भाषा पर आपत्ति नहीं जताई।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद से कांग्रेस लगतार एमपी में प्रदर्शन कर रही है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में ट्रेन रोकी थी। इसके बाद मुंह पर ताला डालकर पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके बाद से बीजेपी और पीएम मोदी पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। दरअसल, राहुल को मोदी सर नेम मामले में सूरत कोर्ट से सजा हुई थी। सजा होने के बाद लोकसभा सचिवालय की तरह से संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई। साथ ही उन्हें घर खाली करने का भी नोटिस दिया गया है।
इसे भी पढ़ें