650 से अधिक थियेटर कलाकारों ने की भाजपा को वोट न करने की अपील

194

गुरुवार को एक साँझा बयान ज़ारी करके लगभग 650 थियेटर कलाकारों ने भाजपा और उनके सहयोगी दलों को वोट न देने की अपील की है. इसमें अमोल पालेकर, अनुराग कश्यप, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं.

इन कलाकारों ने आर्टिस्ट यूनाईटेड इंडिया नामक वेबसाइट पर समावेशी और लोकतान्त्रिक भारत के लिए वोट करने के लिए अपील की है.

कलाकारों ने बयान में कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण भाजपा विकास के वादे के साथ ही सत्ता में आई थी लेकिन लेकिन हिंदुत्व के गुंडों को नफरत की राजनीति और गुंडा गर्दी की खुली छूट दे दी.

123 1 -

इन कलाकारों ने कहा है कि आज हमारा भारत खतरे मे है, हमारा संविधान खतरे में है. सवाल उठाने वाले, झूठ का पर्दापाश करने वाले और सच को उजागर करने वाले को देशद्रोही करार दिया जाता है.

यह बयान 12 भाषाओँ में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, मलयालम, कन्नड़, असमिया, तेलुगू, पंजाबी, कोंकणी और उर्दू में यह बयान जारी किया गया है.

गौरतलब है कि इसके पहले भी लगभग 200 से अधिक लेखक और 150 से अधिक फिल्म निर्माताओं ने भी ये अपील की थी. उनका कहना है कि नफरत और बाँटने की राजनीति के विरोध में वोट करना अबकी चुनाव की मुख्य आवश्यकता है.