मोदी बोले, ‘मैं तलवार की नोक पर चलने वाला इंसान हूं’

167

अब देश में अगली सरकार बनने में काफ़ी कम समय बचा है। ऐसे में जनता को लुभाने के लिए राजनेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच, एक हिन्दी चैनल को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘गाली को गहना बनाना मेरी ताक़त है क्योंकि मैं तलवार की नोंक पर चलने वाला इंसान हूं और मुझे मालूम है कि झूठ -झूठ होता है और उस झूठ का जवाब कैसे देना है। गाली को गहना बनाने के लिए अपने भीतर हिम्मत होनी चाहिए।’

BJP 9 -


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरव्यू में पूछे गए कई सवालों का जवाब बेबाकी, निडरता और पूर्ण-आत्मविश्वास से दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बहुत सामान्य परिवार से आया हूं। चाय बेचने वाला परिवार से आया एक कामदार व्यक्ति हूं। ये बड़े बड़े नामदार हैं। हम उनका नाम लेने की हिम्मत ही नहीं कर सकते।

पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अब कांग्रेस पार्टी को जबाव देना पड़ेगा कि आपका साथी कह रहा है कि दो प्रधानमंत्री होने चाहिए तो आपका स्टैंड क्या है?’