अपने तीन देशीय दौरे पर आज लन्दन में किससे मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

149

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे पर निकल चुके है , इस बार पीएम मोदी का कारवां तीन देशों का सफ़र तय करेगा l इसी दौरान आज पीएम मोदी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से लन्दन में मिले l आपको बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में द्विपक्षीय मुलाकातों और बहुपक्षीय चर्चा में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन पहुंचें है l हीथ्रो हवाई अड्डे पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया l

थेरेसा और मोदी की मुलाक़ात, दोनों को है साथ मिलकर अच्छा काम करने की उम्मीद ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (18 अप्रैल) को ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित मे के आवास में मिले l इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे लोगों से संवाद करने का मौका संत बसवेश्वर की जयंती के मौके पर मिला है। बता दें कि यह संत 12वीं सदी के समाज सुधारक थे। पीएम ने कहा, “मुझे यकीन है कि आज की मुलाकात के बाद भारत-ब्रिटेन के संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी। मुझे खुशी है कि ब्रिटेन अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलाइंस का हिस्सा होगा। मुझे लगता है कि इससे न केवल जलवायु परिवर्तन की समस्या से लड़ने में मदद मिलेगी। बल्कि आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। मोदी से मुलाक़ात के बाद ब्रिटिश पीएम थेरेसा बोलीं “मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर भारत और ब्रिटेन के लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे।”

theresa may narendra modi meet 1 news4social -

लंदन में मन की बात सबके साथ करेंगे मोदी
थोड़ी ही देर में मोदी लन्दन में , मन कि बात “सब के साथ” करेंगे l बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में तकरीबन 2000 लोग शामिल होंगे l भारतीय प्रधानमंत्री ,मोदी के प्रशंसकों की सूची बहुत लम्बी है विदेशों में पहले भी मोदी नमो -नमो का डंका बजा चुके हैं l
आपको याद दिला दें कि मोदी फिलहाल अपने चार दिवसीय दौरे पर हैं। लंदन में वह बकिंगघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मिलेंगे। वहीं आपको बता दें कि, नरेन्द्र मोदी ने प्रिंस चार्ल्स से भी ‘विज्ञान और नवीनता के 50 साल’ विषय पर लगी प्रदर्शनी में मुलाक़ात की l

इस दौरे से होगा फायदा
अपने विदेशी दौरों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रचार -प्रसार कर रहे है l मोदी की यहीं बात विदेशी निवेशकर्ताओं को भारत की ओर आकर्षित कर रही है l मोदी के इस दौरे से देश को कितना फायदा होगा ये देखना वाकई दिलचस्प होगा l