Michael Vaughan: माइकल वॉन को पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर से भिड़ंना पड़ा भारी, नौकरी गई, हुई भयंकर बेइज्जती

106


Michael Vaughan: माइकल वॉन को पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर से भिड़ंना पड़ा भारी, नौकरी गई, हुई भयंकर बेइज्जती

अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में रहने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के कमेंट्री पैनल से छुट्टी हो गई है। माइकल वॉन अब 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं करेंगे। वॉन पर नस्लीय टिप्पणी का एक पुराना आरोप है जिसके कारण वह बीबीसी के कमेंट्री से खुद को अलग करने का फैसला किया है।

कमेंट्री पैनल से अलग होने के साथ ही माइकल वॉन ने अपना एक बयान जारी किया है। अपने इस बयान में उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कई मौकों पर यॉर्कशायर काउंटी से जुड़े मुद्दे पर अपनी बात रख चुका हूं। यह बहुत ही निराशाजनक है कि मैदान के बाहर के चीजों पर होने वाले कमेंट का मैदान पर उसका प्रभाव देखने को मिलता है।’

Suryakumar Yadav: मुंबई to डबलिन… 7 समंदर पार सूर्यकुमार से मिलने पहुंचा जबरा फैन, खिलाड़ी ने खोला दिल का खजाना
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में जो चल रहा है उसको ध्यान में रखते हुए मैंने कुछ समय के लिए कमेंट्री पैनल से हटने का फैसला किया है।’

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी ने लगाया था नस्लीय टिप्पणी का आरोप

माइकल वॉन पर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी अजीम रफीक ने नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया था। अजीम यॉर्कशायर की टीम से जुड़े थे। अजीम रफीक ने दावा किया था कि 2008 में माइकल वॉन उन्हें लेकर एक नस्लीय टिप्पणी की थी। ‘तुम यहां बहुत ज्यादा हो गए हो। हमें इस बारे में कुछ करने की जरूरत है।’ हालांकि इस पूरे मुद्दे का माइकल वॉन ने खंडन किया था।

navbharat times -IND vs ENG: जिसका डर था वही हुआ, पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित, 35 साल बाद टीम इंडिया में दिखेगा यह बदलाव
वहीं माइकल वॉन की सफाई के बावजूद यॉर्कशायर काउंटी ने अजीम रफीक की दलील पर सुनवाई की थी और इस सुनवाई के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वॉन के खिलाफ नस्लीय आरोप तैयार किए।

भारत के खिलाफ भी माइकल वॉन ने किए ट्वीट

माइकल वॉन उन पूर्व क्रिकेटरों में से हैं जो हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार को रखते हैं। इस दौरान वह कई बार अपनी सीमा को पार जाते हैं जिसके कारण उनकी खूब आलोचना की जाती है। माइकल वॉन ने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को भी अपने निशाने पर लेने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि उन्हें करारा जवाब भी मिला हैं। भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर अक्सर माइकल वॉन को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए दिखे हैं।

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर माइकल वॉन को जवाब में देने में पीछे नहीं रहते हैं।



Source link