MI vs RCB : सूर्या के तूफान में उड़ी आरसीबी, ये रहे मुबंई इंडियंस की जीत के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

22
MI vs RCB : सूर्या के तूफान में उड़ी आरसीबी, ये रहे मुबंई इंडियंस की जीत के 5 टर्निंग प्वाइंट्स


MI vs RCB : सूर्या के तूफान में उड़ी आरसीबी, ये रहे मुबंई इंडियंस की जीत के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

ipl 2023 MI vs RCB : आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई अपनी छठी दर्ज करते हुए प्‍लेऑफ की प्‍वाइंट्स टेबल में 8वें से सीधे टॉप-3 में पहुंच गई है। मुंबई ने इस मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से मात दी है। आरसीबी ने 200 रन का बड़ा टारगेट दिया था, जिसे मुंबई ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार के साथ आरसीबी अब अं‍क तालिका में 7वें स्‍थान पर खिसक गई है। इस मुकाबले में आरसीबी एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्‍लेबाजी के अलावा कई ऐसे मोड़ आए क‍ि वह पिछड़ती चली गई। आइए आपको बताते हैं मुंबई की जीत के 5 टर्निंग प्वाइंट्स के बारे में।

आरसीबी के बल्लेबाज डेथ ओवर्स में हुए फेल.
आरसीबी ने 12 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 130 रन का आकड़ा पार कर लिया था। उस समय लग रहा था कि आरसीबी मुंबई को 220 से अधिक का लक्ष्‍य दे सकती है। लेकिन, मुंबई के गेंदबाजों ने मैक्सवेल और फाफ पवेलियन भेजकर रनों पर अंकुश लगा दिया। इसका नतीजा ये रहा कि 20 ओवर में आरसीबी 199 रन बनाने में कामयाब हो सकी।

ईशान की ताबड़तोड़ शुरुआत

200 रन के बड़े लक्ष्‍य को देखते हुए मुंबई के लिए ईशान किशन ने जबरदस्‍त शुरुआत की। ईशान ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 200 के स्‍ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 42 रन बना डाले। ईशान ने कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ 28 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की। वानिंदु हसारंगा ने ईशान को अनुज रावत के हाथों कैच कराया।

सूर्या के सामने पस्‍त हुए गेंदबाज.
सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर उतरते हुए चौके-छक्कों की बारिश शुरू कर दी। सूर्या के सामने आरसीबी के गेंदबाज पस्‍त नजर आए। सूर्या ने छोटी बाउंड्री का जमकर लाभ उठाते हुए 35 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली। सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 सिक्‍स लगाए। आईपीएल के इतिहास में सूर्या की ये सबसे बेस्ट पारी है।

यह भी पढ़ें : फाफ डु प्‍लेसिस ने ऑरेंज कैप पर बनाई मजबूत पकड़ तो पर्पल के लिए छिड़ी जंग

सूर्या-वढेरा की साझेदारी.
नेहाल वढेरा को मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिलते ही उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया। वढेरा की यह लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी रही। वढेरा ने महज 34 गेंद खेलते हुए नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। सूर्या-वढेरा के बीच महज 64 गेंदों पर 140 रनों की पार्टनरशिप हुई।

इम्पैक्ट प्लेयर रहा फ्लॉप.
आरसीबी की ओर से केदार जाधव को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। केदार ने 12 गेंदों पर महज 12 रन ही बनाए। इस तरह आरसीबी को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर का दांव खेलना भारी पड़ा। वह जिस समय क्रीज पर उतरे थे, उस समय टीम को तेजी से रन बनाने की दरकार थी।

यह भी पढ़ें : सूर्या की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई की लंबी छलांग, जानें प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल



Source link