MI IPL Playoffs Equation: 1 स्लॉट और टीमें 3, जीत के बावजूद पेच, प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी मुंबई
ऐप पर पढ़ें
Mumbai Indians IPL 2023 Playoffs Equation: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में तीन टीम पहुंच चुकी हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) तीसरे स्थान पर है। अब सिर्फ एक स्लॉट बाकी है जबकि तीन टीमें- मुंबई इंडियंस (एमआई), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और रजास्थान रॉयल्स (आरआर) रेस में हैं। रविवार (21 मई) को लीग चरण समाप्त हो जाएगा और इसी के साथ अंतिम चार की तस्वीर साफ जाएगी। दिन का पहला मुकाबला मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जाएगा। वहीं, आरसीबी शाम को गुजरात से टकराएगी। मुंबई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी है लेकिन साथ ही अन्य समीकरण के अपने पक्ष में रहने की दुआ भी करनी होगी। चलिए, समझते हैं समीकरण?
मुंबई के फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 14 अंक हैं। मुंबई छठे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी के भी 14 अंक हैं लेकिन वो बेहतर नेट-रनरेट के कारण चौथे स्थान पर है। मुंबई और आरसीबी अगर आज मैच जीतन में कामयाब हो जाती हैं तो दोनों के 16-16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट-रनरेट के आधार पर प्लेऑफ की एंट्री तय होगी। मुंबई को अगर आरसीबी से आगे से रहना है तो उसे हैदराबाद को कम से कम 79 रन से मात देनी होगी। लेकिन मुंबई के बड़े अंतर से जीतने के बावजूद आरसीबी के पास मौका रहेगा। आरसीबी का मैच शाम को है तो उसे पता चल जाएगा कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस समीकरण की जरूरत है।
इसके अलावा, एमआई और आरसीबी अपना अंतिम लीग मैच गंवा देती हैं तो आरआर की प्लेऑफ की संभावना बन सकती है। हालांकि, यह थोड़ा पेचीदा समीकरण है, जो पूरी तरह गुजरात की जीत पर निर्भर है। अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 का स्कोर खड़ा करती है, तब जीटी को 19.3 ओवर या उससे पहले लक्ष्य हासिल करना होगा। वहीं, जीटी को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी तो 180 बनाने के बाद आरसीबी को 174 या उससे कम के स्कोर पर रोकना होगा। आरआर इसी सूरत में प्लेऑफ में पहुंच सकती है। राजस्थान ने 13 मैचों में से 7 जीते और 6 गंवाए हैं। उसके 14 अंक हैं।
वैसे, आरसीबी के मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलुरु में शाम को मैच के समय 60 से 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर आरसीबी और जीटी मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में मुंबई अपना आखिरी मैच जीतकर सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। वहीं, मुंबई हार गई तो आरसीबी क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि उसके 15 अंक हो जाएंगे जबकि रोहित ब्रिगेड 14 अंक तक ही पहुंचेगी।
ऐप पर पढ़ें
Mumbai Indians IPL 2023 Playoffs Equation: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में तीन टीम पहुंच चुकी हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) तीसरे स्थान पर है। अब सिर्फ एक स्लॉट बाकी है जबकि तीन टीमें- मुंबई इंडियंस (एमआई), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और रजास्थान रॉयल्स (आरआर) रेस में हैं। रविवार (21 मई) को लीग चरण समाप्त हो जाएगा और इसी के साथ अंतिम चार की तस्वीर साफ जाएगी। दिन का पहला मुकाबला मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जाएगा। वहीं, आरसीबी शाम को गुजरात से टकराएगी। मुंबई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी है लेकिन साथ ही अन्य समीकरण के अपने पक्ष में रहने की दुआ भी करनी होगी। चलिए, समझते हैं समीकरण?
मुंबई के फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 14 अंक हैं। मुंबई छठे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी के भी 14 अंक हैं लेकिन वो बेहतर नेट-रनरेट के कारण चौथे स्थान पर है। मुंबई और आरसीबी अगर आज मैच जीतन में कामयाब हो जाती हैं तो दोनों के 16-16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट-रनरेट के आधार पर प्लेऑफ की एंट्री तय होगी। मुंबई को अगर आरसीबी से आगे से रहना है तो उसे हैदराबाद को कम से कम 79 रन से मात देनी होगी। लेकिन मुंबई के बड़े अंतर से जीतने के बावजूद आरसीबी के पास मौका रहेगा। आरसीबी का मैच शाम को है तो उसे पता चल जाएगा कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस समीकरण की जरूरत है।
इसके अलावा, एमआई और आरसीबी अपना अंतिम लीग मैच गंवा देती हैं तो आरआर की प्लेऑफ की संभावना बन सकती है। हालांकि, यह थोड़ा पेचीदा समीकरण है, जो पूरी तरह गुजरात की जीत पर निर्भर है। अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 का स्कोर खड़ा करती है, तब जीटी को 19.3 ओवर या उससे पहले लक्ष्य हासिल करना होगा। वहीं, जीटी को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी तो 180 बनाने के बाद आरसीबी को 174 या उससे कम के स्कोर पर रोकना होगा। आरआर इसी सूरत में प्लेऑफ में पहुंच सकती है। राजस्थान ने 13 मैचों में से 7 जीते और 6 गंवाए हैं। उसके 14 अंक हैं।
वैसे, आरसीबी के मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलुरु में शाम को मैच के समय 60 से 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर आरसीबी और जीटी मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में मुंबई अपना आखिरी मैच जीतकर सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। वहीं, मुंबई हार गई तो आरसीबी क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि उसके 15 अंक हो जाएंगे जबकि रोहित ब्रिगेड 14 अंक तक ही पहुंचेगी।