Mere Husband Ki Biwi फिल्म के इस एक्टर ने दी 200 फिल्में – News4Social

3
Mere Husband Ki Biwi फिल्म के इस एक्टर ने दी 200 फिल्में  – News4Social


Mere Husband Ki Biwi फिल्म के इस एक्टर ने दी 200 फिल्में – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
टीकू तलसानिया

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। सेकनिल्क के अर्ली एस्टीमेट डाटा के मुताबिक फिल्म ने महज 61 लाख रुपयों ओपनिंग की है। पहले दिन की कमाई काफी निराशाजनक रही है। फिल्म में कई सीनियर एक्टर्स भी नजर आए हैं। इसी स्टारकास्ट में एक और एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। इतना ही नहीं करीब 200 फिल्मों में काम करने के बाद भी बीते 2 साल पहले काम के लिए तरसते रहे थे। एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में इसका दुखड़ा बताया था। ये एक्टर बीते महीने अस्पताल में भी जिंदगी की जंग लड़ते रहे। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ‘टीकू तलसानिया’ की। 

मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म में नजर आए टीकू

टीकू तलसानिया आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में एक किरदार निभाते नजर आए हैं। इस कॉमेडी ड्रामा में टीकू ने एक छोटा और अहम करिदार निभाया है। टीकू के किरदार और एक्टिंग लोगों को पसंद आई है और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। टीकू अब तक अपने करियर में 262 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। कॉमेडी की बेहतरीन फिल्मों में टीकू बीते 3 दशक से अपने किरादरों के दम पर दर्शकों को दिलों में छाए हुए हैं। 

टीवी से की थी करियर की शुरुआत

टीकू तलसानिया ने साल 1984 में टीवी सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। टीकू सीरियल में भी एक खास किरदार निभाया करते थे। लगातार मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग की दम पर टीकू को फिल्मों में काम मिला और 1986 में आई फिल्म ‘प्यार के दो पल’ में उन्होंने बेहतरीन किरदार निभाया। इसके बाद लगातार फिल्मों में काम करते रहे। 90 के दशक में टीकू ने ढेर सारी फिल्में कीं जिनके किरदार आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। टीकू ने बीते साल 2024 में भी 5 फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने पैशन और मेहनत के सहारे ही ढोल, हंगामा, देवदास और हेरा फेरी जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। 

2 साल पहले काम के लिए तरसे थे टीकू तलसानिया

टीकू भले ही अब लगातार फिल्मों में दिख रहे हैं। लेकिन उनके लिए बीते 2 साल पहले का समय काफी चुनौतियों से भरा रहा था। टीकू को लंबे समय तक काम नहीं मिला। जिसके चलते तनाव और परेशानी में उनके दिन बीते। टीकू ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि काम न मिलने के कारण तनाव में रहते हैं। हालांकि टीकू के 2023 में इस इंटरव्यू के बाद लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया और काम मिलने लगा। अब बीते साल लगातार 5 फिल्मों में काम करने के बाद टीकू ने इस साल भी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म में नजर आए हैं। हालांकि बीते महीने टीकू जिंदगी से जंग भी लड़ चुके हैं। जनवरी में टीकू को ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उनका स्वास्थ स्थिर है। 

Latest Bollywood News