राजनीति के गलियारे में भी मेघना गुलज़ार की राज़ी की चर्चा

181

निर्देशक मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर राज़ी को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिसपोंस मिल रहा है l आलिया और विकी द्वारा निभाए गए दोनों किरदारों की जम कर तारीफ़ हो रही है l इस फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में तो हो ही रही है ,लेकिन अब राजनीति की गलियों में राज़ी पहुँच चुकी है l

2008 में आई नॉवेल कालिंग सहमत पर बेस्ड है राज़ी
मेघना गुलज़ार की राज़ी नॉवेल कॉलिंग सहमत पर बेस्ड हैl जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नॉवेल के राइटर से आलिया के किरदार की पहचान गुप्त रखने की मांग की हैl दरअसल, फारूक अब्दुल्ला के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने नॉवेल राइट हरिंदर सिक्का को इस बारे में पत्र लिखा है, राइटर का ये नॉवेल साल 2008 में प्रकाशित हुआ थाl

Meghna Gulzar 1 news4social -

आलिया ने परदे पर निभाया सहमत का किरदार
फिल्म की कहानी एक लड़की सहमत के इर्द-गिर्द घुमती है l सहमत, कश्मीर की रहने वाली लड़की है जिसकी शादी पाकिस्तान के आर्मी ऑफिसर से एक खास मिशन को पूरा करने के लिए होती हैl फिल्म में विकी कौशल सहमत के पति का किरदार निभा रहे है l सहमत अपने देश भारत के लिए पाकिस्तान में रहकर जासूसी करती है और 1971 की जंग को जीतने में देश को कामयाबी दिलाने में मदद करती हैl

Alia Bhatt Plays An Indian Spy In Raazi 1 news4social 1 -

फारुख अब्दुला ने ख़त लिखकर सहमत की पहचान छुपाने की गुज़ारिश की
जबसे इस बात का खुलासा हुआ है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है तब से दर्शकों में सहमत के बारे में और जानने की उत्सुकता को देखते हुए कॉलिंग सहमत के राइटर ने इस महिला जासूस की पहचान सार्वजनिक करने की ओर इशारा भी किया थाl लेकिन अब फारूक अब्दुल्ला ने राइटर से बहादुर जासूस सहमत की पहचान गुप्त रखने की मांग की हैl दरसल हुआ यूँ कि ,16 मई को फारूक अब्दुल्ला ने कालिंग सहमत के राइटर को एक ख़त लिखाl खत में उन्होंने सिक्का को याद दिलाया कि एक दशक पहले, लेखक पहचान की रक्षा करने के लिए सहमत थेl फारूक ने लिख, जब आप एक दशक पहले इस किताब को लेकर मेरे पास आए थे तो मुझे बहुत अच्छा लगा और आप मेरे कहने पर किरदार की पहचान की रक्षा के लिए सहमत भी हुए, जो कि सराहनीय थाl कृपया इसे इस तरह रखें.’ फारूक ने आगे लिखा, ‘ऐसे लाखों लोग हैं जो एक हिंदुस्तान के लिए काम करते हैं और प्रार्थना करते हैंl कश्मीरी अद्भुत, सरल और शांतिप्रिय लोग हैं. और जो इस घाटी(कश्मीर) का दौरा करते हैं वे अपनी ईमानदारी के लिए प्रतिबद्ध होंगे. मैं आपकी सफलता की कामना करता हूंl

Meghna Gulzar 2 news4social -

 

फिल्म की स्‍क्र‍िप्ट पढ़ने के बाद, अब्दुल्ला ने लेखक को नाम बदलने और इसे काल्पनिक रूप में पेश करने की सलाह दी थी l लेखक भी फारूक की इस बात से सहमत हुए थे l लेकिन फिर राजी की सक्सेस के बाद इस बात की चर्चा हुई कि राइटर सिक्का सहमत की पहचान का खुलासा जून महीने में कर सकते हैं. इसके बाद ही अब्दुल्ला हरकत में आए और इस राइटर को पत्र लिखाl गौरतलब है कि, हरिंदर सिक्का के इस नॉवेल को साल 2008 में रिलीज करने वाले दिग्गजों में फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थेl