एंकर के सवाल पर कोर्ट का सर्टिफिकेट दिखाने लगा मैंगलुरू पब काण्ड का अपराधी

327

साल 2009 में कर्नाटक के मैंगलुरू के एक पब के अंदर घुसकर महिलाओं के शराब पीने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें बाहर घसीटने के आरोपियों को न्यायिक मैजिस्ट्रेट के कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. इन आरोपियों में श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक समेत 25 लोग शामिल हैं. महिलाओं के साथ इस मारपीट और अभद्राता का विडियो भी मीडिया में आया था. वीडियो सामने आने के बाद शहर और राज्य पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा धब्बा लगा था. अब इस मामले में बरी हुए प्रमोद मुतालिक एक लाइव शो में न्यूज़ एंकर पर बुरी तरह से भड़क गए और चिल्लाने लगे कि तुम होते कौन हो मुझे गुंडा कहने वाले.

दरअसल कोर्ट के फैसले के बाद अंग्रेजी न्यूज़ चैनल सीएनएन न्यूज़ 18 ने प्रमोद मुतालिक का लाइव टीवी इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू में न्यूज़ एंकर ने पूचा कि उस घटना के नौ साल बाद भी आज आप ऐसा मानते हैं कि लड़कियों को पब नहीं जाना चाहिए. इस सवाल पर मुतालिक ने कहा कि हां बिल्कुल नहीं जाना चाहिए, बल्कि लड़कों को भी नहीं जाना चाहिए. एंकर ने कहा कि अगर कोई 18 साल से ऊपर का है तो वो चाहे कहीं भी जा सकता है तो आपके गुंडे क्यों बीच में आ रहे हैं?

1303 pramod muthalik 1 -

न्यूज़ एंकर की बात पर प्रमोद मुतालिक भड़क गए. वो कहने लगे कि हमें कोर्ट ने बरी किया है. हमें कोर्ट का सर्टिफिकेट मिल गया है, आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. इतना कहते हुए मुतालिक चीखते हुए कहने लगे कि आप होते कौन हो हमें गुंडा कहने वाले. इस तरह से चीखता देख न्यूज़ एंकर भी चिल्लाते हुए कहने लगा कि अभी हाइ कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट है. जब तक वहां से फैसला नहीं आ जाता तब तक आपको गुंडा ही कहा जाएगा.