मोदी बोले- दीदी, आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद, ममता बोलीं- मैं थप्पड़ मारने वाली महिला नहीं हूं

380

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर थप्पड़ मारने वाले बयान से भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आईं टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह थप्पड़ मारने वाली महिला नहीं हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हाल ही में पुरुलिया की जनसभा में पीएम मोदी को थप्पड़ मारने की बात कही थी।

थप्पड़ वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पलटवार से ममता बनर्जी बैकफुट पर आ गई हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए ममता के वार पर पलटवार किया और कहा कि दीदी.. आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा। मोदी के पलटवार से बैकफुट पर पहुंची चुकी ममता ने अपने बयान पर सफाई पेश की है।

PM Modi Mamta banerjee 1 -

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह थप्पड़ मारने वाली महिला नहीं हैं। हालांकि इस दौरान ममता ने माना कि उन्होंने उन्हें (पीएम मोदी को) लोकतंत्र का ज़ोरदार थप्पड़ पड़ने बात कही थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं भला आपको (पीएम मोदी को) थप्पड़ क्यों मारूंगी। मैं उस तरह की महिला नहीं हूं। लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिए जाने वाले जनादेश से था।