पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा: बहुमंजिला इमारत का लेंटर गिरा, 35 मजदूर घायल; 5 की मौत

476
पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा: बहुमंजिला इमारत का लेंटर गिरा, 35 मजदूर घायल; 5 की मौत
Advertising
Advertising

पंजाब के लुधियाना में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री की तीसरी मंजिल का लेंटर गिरने से अब तक 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

12 मजदूरों की हालत गंभीर

बचाव दल ने मलबे में दबे मजदूरों बाहर निकाल लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 12 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम जारी है. पुलिस और फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबे में दबे मजूदरों की तलाश की जा रही है.

जोरदार धमाके साथ गिरा लेंटर

Advertising

स्थानीय लोगों का कहना है कि लेंटर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और साइट पर काम कर रहे पांच-छह मजदूर धमाके के बाद उछल कर दूर जा गिरे, जबकि कई मजदूर अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत की तीसरी मंजिल के नीचे 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे.

यह भी पढ़े: क्या सच में संभोग करने से दुब्ले पतले लोग मोटे होते हैं?

मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हादसे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का आदेश दिया है.

Source link

Advertising
Advertising