महोबा -श्रमदान करने पहाड़ पर पहुंची यह चेयरमैन

561

आजकल हर गाँव -समाज में शासन -प्रशासन द्वारा समाज हित के लिए कोई न कोई नया अभियान चलाया जाता है|लेकिन कई ऐसे मझौले छोटे गाँव और कसबे होते है ,जहाँ समाज का एक तबका उन्हीं शासन -प्रशासन के लोगो के हाथों उपेक्षा का शिकार होता है | श्रमदान -एक अहम योगदान

हर वर्ग के लोग ले रहे है इस श्रमदान में हिस्सा
प्रशासन की कुवहेलना से आहात बुन्देली समाज ने एक श्रमदान अभियान का आयोजन किया है |आपको बता दें कि गोरख तलैया की खुदाई में हर वर्ग के लोग बढ़ -चढ़ कर हिस्सा ले रहे है |लोगों में इस अभियान को लेके गज़ब कला उत्साह है | रविवार को जब , पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी औरतों की पूरी टोली को लेकर स्वयं गोरखगिरी पर्वत पहुंची और वहां तमाम लोगों की मौजूदगी में फावड़ा लेकर खुद खुदाई में लग गयी |चेयरमैन के वहां पहुँचने से वहां मौजूद श्रमदान कर रहे लोगो का उत्साह और बढ़ गया |

mahoba village 1 news4social -

कई प्रसिद्द कलाकारों ने भी श्रमदान में दिया अपना योगदान
रविवार की सुबह गोरख सरोवर का नज़ारा एकदम किसी मेले के जैसे था | हमीरपुर चुंगी से लेकर श्रीनगर तक से हर तरफ से समाजसेवी श्रमदान के लिए वहां पहुंचे |इस श्रमदान अभियान की संयोजक तारा पाटकर है ,उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के लोगों में श्रमदान को लेके गज़ब का उत्साह बना हुआ है |प्रख्यात मूर्तिकार राम गोपाल अनाड़ी से लेकर समिति के जिला अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष प्रभात से लेकर फ्रेंड क्लब सोसाइटी के अंचल सोनी ,महेंद्र सभी लोगों ने तलैया में श्रमदान किया और अपनी मौजूदगी से और लोगों को भी इस नेक कार्य को करने के लिए प्रेरित किया |