बारिश के लिए करायी शादी, अब बाढ़ आने पर करा दिया तलाक

432
Frog Wedding
Frog Wedding

लोग बारिश कराने के लिए क्या-क्या करते हैं? यह तो सभी ने सुना होगा और देखा होगा। एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मेढकों की बारिश करवाने के लिए शादी की गयी थी लेकिन वे काफी नाटकीय रूप से एक-दूसरे से अलग हो गए और तलाक लेने के लिए मजबूर किये गए।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मेंढकों की शादी की गयी ताकि वह भोपाल में बारिश ला सकें। हालांकि मेंढकों की यह शादी उस समय टूट गयी जब खूब जोरों की बारिश हुई।

एक स्थानीय समूह के एक सदस्य ओम शिव सेवा शक्ति मंडल, जिन्होंने इस शादी को करवाया था और बाद में तलाक में तलाक भी करवाया, उन्होंने कहा कि मेढकों की शादी धार्मिक मान्यताओं और विश्वास के आधार पर की गयी थी।

Frog Marriage 1 -

यह भी पढ़ें: सूरत में होगा पादने का कॉम्पटीशन, इस आधार पर तय किया जायेगा विजेता

संगठन के इस सदस्य ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मेढकों की शादी ने मानसून के रूप में भोपाल और आस-पास के क्षेत्रों पर अपना प्रभाव छोड़ना शुरू कर दिया। लेकिन बारिश अब विनाशकारी हो गई है, तो बुधवार को देवता के सामने मेंढक जोड़े का तलाक कराया गया ताकि यह विनाशकारी बारिश रुक सके।”

कथित तौर पर समूह का मानना है कि मेंढक के जोड़े को अलग करने से लगातार बारिश पर रोक लगेगी।