Lucknow West Assembly: देखिए सपा MLA अरमान खान के 1 साल का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे

11
Lucknow West Assembly: देखिए सपा MLA अरमान खान के 1 साल का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे

Lucknow West Assembly: देखिए सपा MLA अरमान खान के 1 साल का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे


लखनऊ: पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पुराने शहर का बड़ा हिस्सा आता है। यहां लोगों को सड़क, पानी और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। एनबीटी न्यूज पेपर के दफ्तर में शनिवार को पहुंचे क्षेत्र के सपा विधायक अरमान खान (Lucknow West Assembly SP MLA Armaan Khan) ने दावा किया कि विधायक निधि का बड़ा हिस्सा तो सिर्फ जर्जर सड़कों के निर्माण में खर्च हो गया है। अब दूसरे विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त फंड नहीं मिल रहा। इसके बावजूद क्षेत्रीय जनता की समस्या दूर करने के लिए प्रयास जारी है। अरमान ने दावा किया कि बीते एक वर्ष में सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट और अस्पतालों के विकास के लिए कई काम करवाए हैं। कई काम ऐसे हैं, जिन्हें अगले चार साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने भी वॉट्सऐप और ई-मेल के जरिए विधायक के कामकाज पर प्रतिक्रिया दी।

ये थे प्रमुख वादे

  • क्षेत्र में सीवर कनेक्शन और साफ पानी की सुविधा।
  • अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ेगी और जीर्णोद्धार होगा।
  • नक्खास सहित दूसरे भीड़भाड़ वाले बाजारों में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा।
  • बिजली के तारों का मकड़जाल खत्म करेंगे।
  • अविकसित कॉलोनियों में सड़क, बिजली और पानी की समस्या का समाधान होगा।
  • रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए आरओबी बनवाया जाएगा।
  • हेरिटेज जोन को विकसित कर युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे।
  • मंदिरों और मस्जिदों का सुंदरीकरण करवाएंगे।
  • कूड़े व गंदगी की समस्या दूर करेंगे।

विधायक का दावा

  • सीएम विवेकाधीन कोष से 165 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों का इलाज। अस्पतालों को इलाज के लिए एक करोड़ रुपये तक की रकम जारी हो गई है, बाकी शेष है।
  • 3 करोड़ रुपये विधायक निधि की रकम विकास कार्य पर खर्च की जा चुकी है, जबकि सरकार ने सदन में विधायक निधि के लिए 5 करोड़ करने की घोषणा की थी।
  • 25 सबमर्सिबल और पानी की टंकी बनाकर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया है।
  • 27 सीसी सड़कें और नालियों का निर्माण करवाया है। बाकी सड़कों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
  • मंदिर और मस्जिदों के बाहर सुंदरीकरण के लिए विधानसभा में सवाल उठाकर काम पूरा करवाया।
  • अगले 4 साल में कई काम पूरा करने का लक्ष्य
  • राजाजीपुरम में मिनी इनडोर स्टेडियम का जीर्णोंद्धार।
  • आरएलबी अस्पताल की क्षमता 200 बेड करवाने के साथ बर्न यूनिट की स्थापना।
  • नक्खास और राजाजीपुरम में मल्टीलेवल पार्किंग।
  • आवासीय कॉलोनियों में 100 फीसदी सीवर और पानी लाइन।
  • जॉगर्स पार्क और शहीद स्मारक पार्क का सुंदरीकरण।
  • ठाकुरगंज टीबी अस्पताल में बेड में बढ़ोतरी।
  • छात्रों के लिए कैरियर कोचिंग सेंटर का निर्माण।
  • आलमनगर ओवरब्रिज से पाल तिराहे तक ओवरब्रिज का निर्माण।
  • पारा रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है।

अपना मूल्यांकन : 08/10

जनता के सवाल, विधायक के जवाब

सवाल-आलमनगर में एफसीआई गोदाम रोड पर पानी की लाइन में कई जगह लीकेज है। इससे जलभराव की समस्या रहती है? (संजय रस्तोगी, आलमनगर)
जवाब: अभी तक समस्या की जानकारी नहीं थी। जलकल से वार्ता कर समस्या दूर करवाई जाएगी।

सवाल- पारा की राम विहार कॉलोनी में गली की सड़क अभी तक नहीं बनी है?
(सत्य प्रकाश सचान, राम विहार कॉलोनी)
जवाब: बजट की उपलब्धता के अनुसार संबंधित सड़क का सर्वे करवाकर प्रस्ताव बनाया जाएगा।

सवाल- संदोहन मंदिर के पास पड़ावघर होने से गंदगी फैली रहती है?
(पूजा जायसवाल, चौपटिया)
जवाब: मंदिर हो या मस्जिद, सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

सवाल- नक्खास और अकबरी गेट पर जाम और अतिक्रमण से निजात के लिए क्या कर रहे हैं?
(अनवर अहमद, नक्खास)
जवाब: नक्खास के पास मल्टीलेवल पार्किंग के लिए प्रशासन से वार्ता की गई है।

सवाल- चौक में ओवरब्रिज के नीचे अवैध पार्किंग से हर वक्त जाम लगा रहता है?
(अमृत सिंह, चौक)
जवाब: पुलिस-प्रशासन से वार्ता कर अवैध पार्किंग बंद करवाई जाएगी।

सवाल- सड़क और नाली का निर्माण न होने से कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी होती है?
(सतीश शर्मा, नरपतखेड़ा)
जवाब: विधायक निधि का नया बजट आते ही कॉलोनी में निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।

सवाल- इलाके में नालियां चोक पड़ी हैं। इससे सड़क पर जलभराव की स्थिति है?
(ताहिर हुसैन हाशमी, मंसूरनगर)
जवाब: नाला-नाली सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया है।

सवाल-दस साल से कॉलोनी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है?
(निखिल तिवारी, बुद्धनगर)
जवाब: विकास कार्य के लिए हमारे किसी भी कैंप कार्यालय में आकर शिकायत पत्र दे सकते हैं।

सवाल- तोप दरवाजे का रास्ता काफी संकरा है। इस कारण आवाजाही में काफी दिक्कत होती है?
(सलीम अहमद, तोप दरवाजा)
जवाब: यह काफी पुराना इलाका है। इस कारण निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है।

सवाल- इलाज के लिए आर्थिक सहायता चाहिए?
(वारिस अली खान, राजाजीपुरम)
जवाब: सीएम सहायता कोष से इलाज का खर्च अस्पताल में भर्ती होने पर मिल सकता है।

सवाल- महबूबगंज-बशीरबाग रोड के पास पानी की टंकी पांच साल से खराब है?
(बृजेश कुमार साहू, बशीरबाग)
जवाब: टंकियों का निर्माण हो रहा है। किसी कॉलोनी में काम बचा है तो उसे भी जल्द पूरा करवाया जाएगा।

सवाल- वजीरबाग के जिन्नातों वाली मस्जिद के पास 15 साल से सड़क निर्माण नहीं हो पाया है?
(फैसल खान, वजीरबाग)
जवाब: सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द सीसी रोड का निर्माण होगा।

सवाल- कॉलोनी बसे 50 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन सीवर लाइन नहीं बिछी है?
(नवेद अहमद, महमूद नगर)
जवाब: पुराना इलाका होने से कई जगह पर पाइप लाइन बिछाने में तकनीकी दिक्कत आ रही है।

सवाल-
उत्तरी कश्मीरी मोहल्ला में सीवर और पानी की पाइप लाइन नहीं पड़ी है?
(आदिल अहमद, कश्मीरी मोहल्ला)
जवाब: पाइप लाइन बिछाने के लिए जलकल से वार्ता की गई है।

जनता ने किया मूल्यांकन

सराय माली खां चौराहे से दयावती तक की सड़क आठ साल से जर्जर है, जबकि आसपास की अन्य सड़कों का निर्माण हो गया है।
(सौरभ रस्तोगी, सराय माली खां)
06/10

हरदोई रोड से चौपटिया तक सड़कों पर अवैध पार्किंग से अब तक निजात नहीं मिली है। अवैध पार्किंग के कारण घंटों जाम लगा रहता है।
(शिव रमन श्रीवास्तव, चौपटिया)
05/10

टूड़ियागंज में सड़क निर्माण और नाला निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ। कॉलोनी में सफाईकर्मी भी नहीं आते हैं।
(आशीष कश्यप, टूड़ियागंज)
08/10

कॉलोनी में सड़क जर्जर पड़ी है। नाले में गंदगी जमा होने से जलभराव की समस्या रहती है। अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
(राजेश दीक्षित, अहीरी टोला)
06/10

छुट्टा पशुओं की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। साथ ही टूटी नालियों का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है।
(अमन अब्बास, हसन पुरिया)
07/10

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News