Lucknow Nikay Chunav Result: एक नजर में जानिए सभी 10 नगर पंचायत सीटों का परिणाम, आसानी से समझें कौन जीता कौन हारा?

19
Lucknow Nikay Chunav Result: एक नजर में जानिए सभी 10 नगर पंचायत सीटों का परिणाम, आसानी से समझें कौन जीता कौन हारा?

Lucknow Nikay Chunav Result: एक नजर में जानिए सभी 10 नगर पंचायत सीटों का परिणाम, आसानी से समझें कौन जीता कौन हारा?

लखनऊ: राजधानी की नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी, सपा और बसपा ने हैट-ट्रिक लगाई है, वहीं, एक सीट पर निर्दल ने जीत दर्ज की है। नगर पंचायत (Lucknow Nikay Chunav Result) की सभी 10 सीटों के देर रात घोषित हुए नतीजों में सपा को झटका लगा है। पिछले चुनाव में आठ सीटों में से छह उसके खाते में आई थीं। वहीं, बीजेपी को एक सीट मिली थी, जबकि बसपा का खाता ही नहीं खुल सका था। चुनाव रणनीतिकारों की मानें तो इस बार नगर पंचायत की 10 सीटें होने और उसके बाद हुए परिसीमन और आरक्षण ने कई बड़ों के साथ राजनीतिक दलों के समीकरण भी बदल दिए थे। इसका असर नतीजों की शक्ल में सामने आया है।मोहनलालगंज नगर पंचायत इस बार नई सीट बनी थी। यहां से अध्यक्ष का चुनाव निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार ने जीता। नगराम से सपा की जीनत नजीर ने 3122 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। साल 2017 के निकाय चुनाव में नगराम से सपा के राम किशोर रावत ने बीजेपी के राम नरेश रावत को 150 वोटों से शिकस्त दी थी।

बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर सपा के गणेश रावत ने 14493 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में बीकेटी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। यहां से बीजेपी के अरुण सिंह गप्पू ने सपा के मथुरा यादव को 2500 वोटों के बड़े अंतर से हराया था।

अमेठी नगर पंचायत सीट से सपा की शायनाज बानो 3838 वोटों के साथ जीती हैं। पिछले चुनाव में भी अमेठी सीट पर सपा प्रत्याशी मो.वाहिद ने बीजेपी के राम लखन गुप्ता को 700 वोटों से हराया था। इटौंजा सीट से बीजेपी के अवधेश कुमार अवस्थी ने 2080 वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में इटौंजा से सपा प्रत्याशी सुशील मिश्रा ने बीजेपी के कमल अवस्थी को 120 वोटों से हराया था।

काकोरी नगर पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू ने जीत दर्ज की है। उन्हें 5243 वोट मिले हैं। पिछले चुनाव में काकोरी से सपा की आसमी खां ने जीत दर्ज करवाई थी। इस सीट से बीजेपी के सुशील लोधी 1500 वोटों से हारे थे। गोसाईंगंज से बीजेपी के निखिल मिश्रा 4208 वोटों के साथ जीत दर्ज की। पिछले चुनाव में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गुप्ता ने सपा के निखिल मिश्रा को हराया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

महोना नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने 1949 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में महोना में सपा की इशरत बेग ने बीजेपी के अनिल श्रीवास्तव को करीबी मुकाबले में 70 वोटों से पछाड़ा था।

मलिहाबाद नगर पंचायत से भी बीएसपी प्रत्याशी असमत आरा खां जीती हैं। उन्हें 4920 वोट मिले हैं। पिछले चुनाव में यहां से सपा की असमां दारा खां ने बीजेपी के कमलेश गुप्ता को 2500 वोटों से हराया था। बंथरा सीट पर इस बार पहली बार चुनाव हुआ। इसमें बसपा प्रत्याशी रामावती ने 4149 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की है।

मोहनलालगंज:

भाजपा के निखिल कुमार मिश्रा : 4205
सपा प्रत्याशी बृजेश यादव : 2273

नगराम:

सपा उम्मीदवार जीनत नजीर : 3120
भाजपा उम्मीदवार श्याम प्यारी : 2114

अमेठी:

सपा प्रत्याशी शहनाज बानो : 3838
निर्दलीय उम्मीदवार शोभा वर्मा : 3063

बंथरा:

बसपा प्रत्याशी रामावती : 4187
भाजपा प्रत्याशी शांतिदेवी : 3436

इटौंजा:

बीजेपी प्रत्याशी अवधेश : 2080
निर्दल प्रत्याशी विजय कुमार : 2076

काकोरी:

बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू : 5243
सपा प्रत्याशी मो इब्राहिम : 3376

गोसाईगंज:

बीजेपी प्रत्याशी जुगुल किशोर : 4208
सपा प्रत्याशी बृजेश कुमार : 2273

मोहाना:

बीएसपी प्रत्याशी जियाउर्रहमान : 1949
निर्दल प्रत्याशी रमेश चंद्र : 1744

मलिहाबाद:

बीएसपी प्रत्याशी असमत आरा खां : 4920
बीजेपी प्रत्याशी मालती : 4665

बीकेटी:

सपा प्रत्याशी गणेश रावत : 14403
बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र कुमार : 12040

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News