Lucknow news: शराब की दुकानों पर योगी सरकार ने किया बड़ा एलान, समीक्षा बैठक में अफसरों को दिया ये आदेश | Lucknow news: Yogi government made a big announcement on liquor shops | News 4 Social
लखनऊPublished: Jul 02, 2023 10:50:42 am
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजस्व समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हाईवे, धर्मस्थलों और स्कूलों के आसपास खुली शराब की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजस्व समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हाईवे, धर्मस्थलों और स्कूलों के आसपास खुली शराब की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि अगर इन जगहों पर शराब की दुकानें पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ सीएम ने राजस्व मामलों की समीक्षा की।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि हाईवे, धर्मस्थलों और स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद कराने के निर्देश पहले भी दिए गए थे। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसे तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। उन्होने आदेश दिया कि अवैध शराब बनाने और बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाए और कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके पहले सीएम ने कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ रही सभी मांस और शराब की दुकानों को हटाने का भी आदेश दिया था। इसके बाद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व मामलों की समीक्षा की। इसमें वित्तमंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 46 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व सरकारी खजाने में जमा हो चुका है।
समीक्षा बैठक में यह रखा गया राजस्व वसूली का आंकड़ा
जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज से 10 हजार करोड़ और स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ साथ ही परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक राजस्व मिला है। उन्होंने कहा कि यह जनता से मिला धन है, जो उत्तर प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण पर खर्च किया जाएगा।
जीएसटी और वैट संग्रह का दिया नया लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेश में राजस्व के अपार संभावनाओं को तलाशते हुए राजस्व संग्रह बढ़ाने को कहा। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1.50 लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह का लक्ष्य दिया है। जीएसटी चोरी रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने का आदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री प्रत्येक तिमाही खुद करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए शासन स्तर से फील्ड अधिकारियों को स्पष्ट लक्ष्य दिया जाए और इसकी साप्ताहिक और मासिक समीक्षा भी की जाए। प्रत्येक तिमाही खुद मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा। ओवरलोडिंग रोकने का निर्देश देते हुए खनन में लगे ऐसे वाहनों को रोकने का सख्त आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का बड़ा कारण हैं और इसे बंद करने की दिशा में सख्त कार्यवाही करें।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
लखनऊPublished: Jul 02, 2023 10:50:42 am
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजस्व समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हाईवे, धर्मस्थलों और स्कूलों के आसपास खुली शराब की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजस्व समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हाईवे, धर्मस्थलों और स्कूलों के आसपास खुली शराब की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि अगर इन जगहों पर शराब की दुकानें पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ सीएम ने राजस्व मामलों की समीक्षा की।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि हाईवे, धर्मस्थलों और स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद कराने के निर्देश पहले भी दिए गए थे। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसे तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। उन्होने आदेश दिया कि अवैध शराब बनाने और बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाए और कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके पहले सीएम ने कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ रही सभी मांस और शराब की दुकानों को हटाने का भी आदेश दिया था। इसके बाद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व मामलों की समीक्षा की। इसमें वित्तमंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 46 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व सरकारी खजाने में जमा हो चुका है।
समीक्षा बैठक में यह रखा गया राजस्व वसूली का आंकड़ा
जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज से 10 हजार करोड़ और स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ साथ ही परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक राजस्व मिला है। उन्होंने कहा कि यह जनता से मिला धन है, जो उत्तर प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण पर खर्च किया जाएगा।
जीएसटी और वैट संग्रह का दिया नया लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेश में राजस्व के अपार संभावनाओं को तलाशते हुए राजस्व संग्रह बढ़ाने को कहा। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1.50 लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह का लक्ष्य दिया है। जीएसटी चोरी रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने का आदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री प्रत्येक तिमाही खुद करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए शासन स्तर से फील्ड अधिकारियों को स्पष्ट लक्ष्य दिया जाए और इसकी साप्ताहिक और मासिक समीक्षा भी की जाए। प्रत्येक तिमाही खुद मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा। ओवरलोडिंग रोकने का निर्देश देते हुए खनन में लगे ऐसे वाहनों को रोकने का सख्त आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का बड़ा कारण हैं और इसे बंद करने की दिशा में सख्त कार्यवाही करें।