Lucknow Monsoon Update : लखनऊ का बदला मौसम, बिजली कटौती बरकार, जल्द आ रहा मानसून, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन
UP Monsoon: लखनऊ में हुई हल्की बारिश ने गर्मी से राहत तो दी। लेकिन उसके बाद उमस ने परेशानी बढ़ा दी। अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे, लोगों को गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ी। सुबह से ही घने काले बादल छा गए और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई थी। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो दिनों तक रहने की सम्भावना है।
आने वाले दो दिनों में होगी बारिश
अगले दो से तीन दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश में बिहार होते हुए पूर्वांचल के रास्ते दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पहुंच जाएगा। इसके साथ ही राज्य में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 13 सेमी बारिश आगरा के खैरागढ़ में रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन में दाखिल होने के आसार हैं। स्थितियां अनुकूल बनी हुईं हैं। प्रदेश में मानसून गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार होते हुए पूर्वी यूपी में दाखिल होगा।
उमस और गर्म हवाओं की हुई विदाई
बीते 24 घंटों के अंदर हवा का रुख पछुवा से पुरवाई में बदला और आषाढ़ के बादलों ने डेरा डाल दिया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश से जानलेवा ग्रीष्म लहर की विदाई शुरू हो गई। बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। पारा नीचे गिर गया और प्रचण्ड गर्मी, तपन व लू से जनजीवन को राहत तो मिली लेकिन उमस बढ़ गई है।
2 से 3 दिन में मानसून लखनऊ में
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में मानसून भी पहुंच जाएगा। राज्य में मौसम ने करवट बदली है और अब अगले एक सप्ताह तक विभिन्न अंचलों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
तूफ़ान हुआ कमजोर
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिप्रज्वाए अब उत्तर प्रदेश पहुंच कर कमजोर पड़ गया है और चक्रवातीय दबाव में तब्दील हो गया है। इस वक्त दक्षिणी पश्चिमी यूपी के ऊपर यह चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इसी वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है।
24 घंटों में सबसे अधिक बारिश आगरा में
बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 13 सेमी बारिश आगरा के खैरागढ़ में रिकार्ड की गई। इसके अलावा मैनपुरी, करहल में पांच-पांच, बांदा, झांसी, दातागंज बदायूं, जसवंतनगर इटावा, आगरा में तीन-तीन इटावा, जलेसर एटा में दो-दो, बदायूं, फिरोजाबाद बुलंदशहर, सादाबाद, हाथरस शाहजहांपुर, महरौनी, ललितपुर कैसरगंज, कर्नलगंज गोंडा और बहराइच में एक-एक सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
लखनऊ में बिजली की आँख मिचौली
लखनऊ में अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे लोगों को गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ी। दोपहर को हल्की बारिश से राहत तो मिलीं पर, उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। इधर, बिजली कटौती से घरों में लगे एसी, पंखे, कूलर आदि बंद रहे। हजरतगंज, आईटी, अलीगंज, त्रिवेणी नगर, कपूरथला,राजाजीपुरम में करीब एक घंटे तक की बिजली कटौती हुई। गोमतीनगर, इंदिरा नगर, चिनहट में भी घंटे भर की बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहें।