लखनऊ : नकली खून बेच रहे बड़े रैकेट का भंडाफोड़, केमिकल और पानी मिलाकर बना रहे थे खून

276

यूपी के राजधानी लखनऊ में चल रहे खून के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को दबोचा है | स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में खून के काले कारोबार करने वालो का पर्दाफाश किया है | साथ ही एसटीएफ ने गुरुवार देर रात मड़ियांव स्थित दो हॉस्पिटलों में छापा मारकर आठ यूनिट खून बरामद किया | देर रात तक एसटीएफ ब्लड बैंक के दस्तावेज और कर्मचारियों का ब्यौरा खंगाल रही थी|

काफी गोपनीय रही यह छापेमारी :-

एसटीएफ की यह छापेमारी काफी गोपनीय रही | उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी | गिरोह का सरगना नसीम बताया जा रहा है | उसकी निशानदेही पर देर रात तक फैजुल्लागंज और कैंट में दबिश जारी थी | इस मामले में शुक्रवार को डीजीपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है |

bloodsample news4socail -

अपराधी नसीम करता था ये काम :- 

वह अपने घर में ही प्रोफेशनल डोनर का खुद ही खून निकालता था और एक यूनिट ब्लड में केमिकल और पानी मिलाता था और उसे दो यूनिट ब्लड बना लेता था। इसके बाद अपने साथी राशिद अली उर्फ आतिफ, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज कुमार त्रिपाठी, हनी निगम उर्फ रजनीश निगम के माध्यम से मिलावटी खून को वह प्रति यूनिट दो हजार से तीन हजार रुपये मे शेखर अस्पताल, ओपी चौधरी, मेडिसिन आदि के लेबल एवं कंपैटिबिलिटी फॉर्म को फर्जी तरीके से तैयार करता था और जरुरतमंद लोगों को बेचता था।

bbbb news4social -

पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा :-

पुलिस अधीक्षक अमित नागर ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए बताया की, मड़ियांव में यह काला कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था | पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़ा गया बदमाश सीतापुर रोड के मक्कागंज निवासी मोहम्मद नसीम है | जो की इस गिरोह का मुखिया है। पुलिस अधिक्षक के मुताबिक यहां बिना किसी मेडिकल डिग्री के कर्मचारी काम कर रहे थे | ब्लड बैंक में किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं थी | गिरफ्तार किए गए सभी युवक इंटर तक पढ़े हैं |