Lucknow Election: बैठ गया हाथी, गलियों में झाड़ू ने दी दस्तक.. लखनऊ की 9 सीटों पर BSP का वोट घटा, AAP के जमीन तैयार

136

Lucknow Election: बैठ गया हाथी, गलियों में झाड़ू ने दी दस्तक.. लखनऊ की 9 सीटों पर BSP का वोट घटा, AAP के जमीन तैयार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों पर बसपा (BSP in Lucknow) के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी को इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी के प्रत्याशी एक भी राउंड की गिनती में प्रतिद्वंद्वियों से आगे नहीं निकल पाए। इसके साथ सभी सीटों पर बसपा के वोट प्रतिशत में भी बड़ी गिरावट आई है। इसी तरह आम आदमी पार्टी (AAP in UP) के सभी सात प्रत्याशी भी अपनी जमानत नहीं बचा सके, हालांकि इन प्रत्याशियों को दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों से ज्यादा वोट मिले हैं। इस लिहाज से आप के प्रत्याशियों का मानना है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए जमीन तैयार हुई है।

सुरक्षित सीट पर भी पीछे
मोहनलालगंज और मलिहाबाद जैसी सुरक्षित सीट पर भी बसपा के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, कुछ सीटों पर बसपा प्रत्याशियों को 10 हजार से भी कम वोट मिले। वोट प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो ग्रामीण इलाके की तीन सीटों से ही पार्टी को 12 प्रतिशत के करीब वोट मिले हैं। बीकेटी, मलिहाबाद और मोहनलालगंज सीट पर ही बसपा प्रत्याशी 20 से 25 हजार वोट पा सके हैं।

आम आदमी पार्टी ने पहली बार राजधानी की सात सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। केवल बीकेटी और मलिहाबाद में पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं थे। सातों प्रत्याशी अपनी जमानत बचा पाने में नाकाम रहे, हालांकि इनमें ज्यादातर का कोई राजनीतिक इतिहास नहीं रहा। केवल उत्तर सीट से अमित श्रीवास्तव त्यागी और पश्चिम सीट से राजीव बक्शी ही सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं। ऐसे में पार्टी के प्रत्याशियों का मानना है कि आने वाले वक्त में आम आदमी पार्टी प्रदेश में और मजबूत हो सकती है।

साल 2017 में बसपा का प्रदर्शन

सीट/ प्रत्याशी/ मिले वोट प्रतिशत

पूर्वी- सरोज शुक्ला 31,390 13.77%
सरोजनीनगर- शिव शंकर सिंह शंकरी 71,791 24.68%
मोहनलालगंज- राम बहादुर 71,044 31.92%
बीकेटी- नकुल दूबे 78,898 29.90%
मध्य- राजीव श्रीवास्तव 24,313 12.47%
उत्तर- अजय कुमार श्रीवास्तव 29,955 13.23%
पश्चिम- अरमान खान 36,247 16.66%
कैंट- अरुण दिवेदी 10,709 9.64%
मलिहाबाद- सत्या गौतम 53,481 23.49%

इस बार बसपा की हालत
पूर्वी- आशीष कुमार सिन्हा 7,494 4.3%
सरोजनीनगर- जलीस खान 19,989 11.33%
मोहनलालगंज- देवेंद्र कुमार 20,381 12.11%
बीकेटी- सलाउद्दीन 22,781 12.57%
मध्य- आशीष चंद्र 5,443 2.81%
उत्तर- सरवर मलिक 4,456 2.69%
पश्चिम- कायम रजा खान 6,681 4.83%
कैंट- अनिल पाण्डेय 10,426 5.27%
मलिहाबाद- जगदीश रावत 25,840 10.71%

आम आदमी पार्टी की स्थिति
पूर्वी- आलोक सिंह 1,852 1.06%
मध्य- नदीम असरफ 688 0.36%
कैंट- अजय कुमार 1,614 0.82%
उत्तर- अमित श्रीवास्तव 845 0.51%
पश्चिम- राजीव बक्शी 558 0.4%
मोहनलालगंज- सूरज कुमार 5,390 3.2%
सरोजनीनगर- रोहित श्रीवास्तव 1,056 0.6%

सांकेतिक तस्वीर

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News