Lucknow: गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला की सपा प्रमुख से मुलाकात, अखिलेश यादव के मन में क्या है?

5
Lucknow: गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला की सपा प्रमुख से मुलाकात, अखिलेश यादव के मन में क्या है?

Lucknow: गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला की सपा प्रमुख से मुलाकात, अखिलेश यादव के मन में क्या है?

अभय सिंह, लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अखिलेश लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को लखनऊ आकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। हाल ही में अखिलेश ने भी गुजरात दौरे के दौरान वाघेला से मुलाकात की थी। ताजा मुलाकात को लेकर तमाम राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि सपा और वाघेला दोनों ने ही फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मुलाकात को सिर्फ शिष्टाचार ही बताया है।दरअसल गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला बुधवार को लखनऊ पहुंचे थे। पूर्व सीएम को रिसीव करने के लिए सपा प्रवक्ता व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। पूर्व सीएम शंकर सिंह ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया। लेकिन जिस तरह से लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे विपक्षी दलों की एकजुटता नजर आ रही है। यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। सपा नेता ने बताया कि समाजवादी पार्टी गुजरात मे अपना संगठन मजबूत करना चाहती है। सपा समान विचारधारा वाले नेताओं प्रदेश के बाहर भी को जोड़ना चाहती है।

गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव, NDA का मुकाबला PDA करेगा

सपा नेताओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सपा मुखिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘गांधी जी की जन्मभूमि गुजरात को हार्दिक नमन। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भाजपाई सरकारों ने गांधी जी के अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांत की जगह हिंसा व नफरत के प्रतीक एनकाउंटर व बुलडोजर की मानसिकता को अपना लिया है। वरिष्ठ राजनेता शंकर सिंह वाघेला जी के साथ एक शिष्टाचार भेंट भी हुई।’ बता दें मुलायम सिंह यादव के निधन पर शंकर सिंह वाघेला सैफई पहुंचे थे।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला राज्य के कद्दावर नेता रहे हैं, बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन की थी। हालांकि 2017 के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल के खिलाफ उन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना ली थी। गुजरात की सियासत में शंकर सिंह वाघेला बड़ा नाम माने जाते हैं। लंबी राजनीतिक पारी खेल चुके क्षत्रिय नेता वाघेला गुजरात में बापू के नाम से मशहूर हैं। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में वह कुछ खास असर नहीं डाल सके थे।

आजमगढ़ से शिवपाल, फिरोजाबाद से अक्षय या धर्मेंद्र, अखिलेश और डिंपल का भी तय… लोकसभा चुनाव में दिखेगा यादव फैमिली पावर
अखिलेश से मुलाकात से पहले मीडिया से बात करते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) से हमारे बहुत पुराने सम्बंध रहे हैं। अखिलेश से हमारे पारिवारिक सम्बंध हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर बन रहे महागठबंधन पर कहा कि महागठबंधन का अच्छा सक्सेस रहेगा। वहीं यूसीसी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नॉन इश्यू को इश्यू बनाना इनका काम है। इस सरकार के खिलाफ हर जगह बहुत असंतोष है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News