LSG vs DC Probable Playing 11, IPL 2023: लखनऊ और दिल्ली की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा क्विंटन डिकॉक की भरपाई

6
LSG vs DC Probable Playing 11, IPL 2023: लखनऊ और दिल्ली की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा क्विंटन डिकॉक की भरपाई


LSG vs DC Probable Playing 11, IPL 2023: लखनऊ और दिल्ली की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा क्विंटन डिकॉक की भरपाई

LSG vs DC Predicted Playing 11 IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (2023) का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम शनिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी। मैच शाम साढ़े बजे से शुरू होगा। एलएसजी की कमान केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे जबकि डीसी की बागडोर डेविड वॉर्नर के पास है। दिल्ली ने ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है।

कौन करेगा क्विंटन डिकॉक की भरपाई

लखनऊ ने आईपीएल 2022 में एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैचों में 508 रन बनाए। हालांकि, डिकॉक मौजूदा सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिससे लखनऊ की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। ऐसे में डिकॉक की भरपाई काइल मेयर्स या दीपक हुड्डा कर सकते हैं। इन दोनों में से कोई एक खिलाड़ी कप्तान राहुल के साथ ओपनर के रूप में उतर सकता है। लखनऊ को वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें होंगी, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 16 करोड़ रुपये में खरीदा।

कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर

दिल्ली ने पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। लेकिन पोरेल को शुरुआती मैचों में उतरने का शायद मौका ना मिले। डीसी विकेटकीपर बल्लेबाजी के तौर पर सरफराज खान को आजमा सकती है, जिन्हें कई मर्तबा नेट्स में कीपिंग की प्रैक्टिस करते देखा गया। वॉर्नर फिर पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। मिशेल मार्श वन डाउन उतर सकते हैं। एनरिक नॉर्खिया की गैर मौजूदगी में दिल्ली के पैस अटैक की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा, खलील अहमद और चेतन सकारिया संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पहला मैच मिस कर सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश ढुल/राइली रोसौव, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।

 



Source link