Lok Sabha Elections 2024: झांसी पुलिस ने 13.8 लाख रुपये किए बरामद, जांच में जुटे अधिकारी | Jhansi Police seize 13.8 lakh in Lok Sabha Elections 2024 crackdown | News 4 Social

14
Lok Sabha Elections 2024: झांसी पुलिस ने 13.8 लाख रुपये किए बरामद, जांच में जुटे अधिकारी | Jhansi Police seize 13.8 lakh in Lok Sabha Elections 2024 crackdown | News 4 Social


Lok Sabha Elections 2024: झांसी पुलिस ने 13.8 लाख रुपये किए बरामद, जांच में जुटे अधिकारी | Jhansi Police seize 13.8 lakh in Lok Sabha Elections 2024 crackdown | News 4 Social

ये है पूरा मामला एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि कैश के साथ पकड़े गए युवक की पहचान वैभव गुप्ता पुत्र रमाकांत निवासी निवाड़ी के रूप में हुई है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने वैभव से नकदी के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। न ही उसके पास बरामद नकदी से जुड़े हुए कोई कागजात थे। इसके बाद पुलिस ने बरामद नकदी को जब्त करते हुए इनकम टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया।

दूसरी बड़ी बरामदगी है सूत्रों का कहना है कि वैभव गुप्ता किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो सकता है और यह पैसा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जाना था। यह घटना झांसी में लोकसभा चुनाव से पहले हुई दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही एक अन्य युवक के पास से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी।

वहीं, एसपी सिटी कहते हैं कि झांसी पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सतर्क है और चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बुधवार को शहर कोतवाल आनंद सिंह और उनकी टीम ने सतर्कता दिखाते हुए 13.8 नगद कैश बरामद कर लिया है।