Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, राजस्थान के इन 6 सीटों को साधेगी | Congress Party Jaipur, Rajasthan election rally, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi will address public meeting | News 4 Social h3>
इन सीटों पर है कांग्रेस की नजर
जयपुर में इस रैली के जरिए कांग्रेस जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ-साथ सीकर, दौसा, अलवर और अजमेर सीटों के चुनावी समीकरण साधेगी। रैली में इन 6 सीटों के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं।
पीसीसी चीफ ने लिया जायजा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को दिल्ली से चार्टर प्लेन से जयपुर आएंगे। जयपुर में होने वाली इस जनसभा में प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। ये नेता विद्याधर नगर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी का घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ लॉन्च करेंगे। इससे पहले शुक्रवार शाम को रंधावा, डोटासरा, जूली और अमृता धवन विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे और बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।
600 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा डोम तैयार
विद्याधर नगर स्टेडियम में शनिवार को होने वाली कांग्रेस की रैली के लिए 600 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा डोम तैयार किया गया है। इसमें 25 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा डोम के दोनों तरफ टैंट भी लगाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि रैली में जयपुर शहर सहित 6 लोकसभा क्षेत्रों से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
गर्मी से बचाव के लिए पंखे और कूलर
डोम में कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए पंखें और बड़े कूलर भी लगाए गए हैं। डोम की छत पर पंखे लगाए गए हैं, जबकि मंच पर दोनों तरफ एसी लगाए हैं। मंच के अलावा रैली स्थल के आसपास पर पांच बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
डोम को चार श्रेणी में बांटा
डोम को चार श्रेणी में बांटा गया है। मंच के सामने वाले हिस्से में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद बैठेंगे तो वहीं उसके बगल में पीसीसी पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष बैठेंगे। उनके पीछे की तरफ छह लोकसभा क्षेत्र से आने वाले ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और आम कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी।
डेढ़ सौ नेताओं को जगह
मंच पर 150 नेताओं को जगह दी जाएगी। सबसे पीछे की पंक्ति में 6 जिलों के विधायक, विधानसभा प्रत्याशी को जगह मिलेगी। उसके आगे की तरफ 6 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बैठेंगे। वहीं, सबसे आगे वाली लाइन में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बैठेंगे।
यह भी पढ़ें
देवेंद्र झाझड़िया को क्यों मिला टिकट…? PM मोदी ने खोला राज, बोले- ‘दिल्ली से नरेंद्र चूरू में देवेंद्र के लिए आया…’
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
इन सीटों पर है कांग्रेस की नजर
जयपुर में इस रैली के जरिए कांग्रेस जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ-साथ सीकर, दौसा, अलवर और अजमेर सीटों के चुनावी समीकरण साधेगी। रैली में इन 6 सीटों के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं।
पीसीसी चीफ ने लिया जायजा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को दिल्ली से चार्टर प्लेन से जयपुर आएंगे। जयपुर में होने वाली इस जनसभा में प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। ये नेता विद्याधर नगर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी का घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ लॉन्च करेंगे। इससे पहले शुक्रवार शाम को रंधावा, डोटासरा, जूली और अमृता धवन विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे और बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।
600 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा डोम तैयार
विद्याधर नगर स्टेडियम में शनिवार को होने वाली कांग्रेस की रैली के लिए 600 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा डोम तैयार किया गया है। इसमें 25 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा डोम के दोनों तरफ टैंट भी लगाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि रैली में जयपुर शहर सहित 6 लोकसभा क्षेत्रों से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
गर्मी से बचाव के लिए पंखे और कूलर
डोम में कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए पंखें और बड़े कूलर भी लगाए गए हैं। डोम की छत पर पंखे लगाए गए हैं, जबकि मंच पर दोनों तरफ एसी लगाए हैं। मंच के अलावा रैली स्थल के आसपास पर पांच बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
डोम को चार श्रेणी में बांटा
डोम को चार श्रेणी में बांटा गया है। मंच के सामने वाले हिस्से में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद बैठेंगे तो वहीं उसके बगल में पीसीसी पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष बैठेंगे। उनके पीछे की तरफ छह लोकसभा क्षेत्र से आने वाले ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और आम कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी।
डेढ़ सौ नेताओं को जगह
मंच पर 150 नेताओं को जगह दी जाएगी। सबसे पीछे की पंक्ति में 6 जिलों के विधायक, विधानसभा प्रत्याशी को जगह मिलेगी। उसके आगे की तरफ 6 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बैठेंगे। वहीं, सबसे आगे वाली लाइन में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बैठेंगे।