Lok Sabha Elections 2024: आस्था स्पेशल ट्रेन पर चुनावी ताला, दर्शन के लिए इंतजार | Lok Sabha Elections 2024 lock on Aastha special train waiting darshan | News 4 Social

5
Lok Sabha Elections 2024: आस्था स्पेशल ट्रेन पर चुनावी ताला, दर्शन के लिए इंतजार | Lok Sabha Elections 2024 lock on Aastha special train waiting darshan | News 4 Social


Lok Sabha Elections 2024: आस्था स्पेशल ट्रेन पर चुनावी ताला, दर्शन के लिए इंतजार | Lok Sabha Elections 2024 lock on Aastha special train waiting darshan | News 4 Social

झांसी से 3 ट्रेन चलाई गई थीं झांसी से भी 3 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई थीं, जिन्हें अब रोक दिया गया है। इन ट्रेनों में श्रद्धालुओं को भोजन, नाश्ता और सुरक्षा की सुविधा दी जा रही थी। भाजपा के पदाधिकारी श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी उठा रहे थे।

रेलवे का कहना है कि आस्था स्पेशल ट्रेनों ने अपने फेरे पूरे कर लिए हैं और आदेश आने के बाद इनका पुनः संचालन शुरू होगा। लेकिन अभी तक झांसी मंडल को संचालन के लिए कोई आदेश नहीं मिला है।

यह फैसला चुनावी ब्रेक है या रणनीतिक चाल? कुछ लोगों का मानना है कि यह फैसला चुनावी ब्रेक है, क्योंकि आचार संहिता के तहत सरकार द्वारा कोई भी नया कार्यक्रम या योजना शुरू नहीं की जा सकती।

वहीं, कुछ लोग इसे रणनीतिक चाल बता रहे हैं। उनका कहना है कि चुनावों के दौरान रेलवे को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना होता है, इसलिए इन ट्रेनों को रोक दिया गया है।

यह भी जानें: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 10 मार्च 2024 को लागू हुई थी। आचार संहिता के तहत सरकार द्वारा कोई भी नया कार्यक्रम या योजना शुरू नहीं की जा सकती झांसी से चलाई गई आस्था स्पेशल ट्रेनों में झांसी-अयोध्या स्पेशल, सिकन्दराबाद-सालारपुर एक्सप्रेस, सालारपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, जालाना-सालारपुर एक्सप्रेस, सालारपुर-जालाना, सिकन्दराबाद-अयोध्याधाम एक्सप्रेस, अयोध्या-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, नागपुर-दर्शननागर एक्सप्रेस, दर्शननागर-नागपुर एक्सप्रेस, मनमाड़-अयोध्या एक्सप्रेस, अयोध्या-मनमाड़ एक्सप्रेस, अयोध्या-मदुरई एक्सप्रेस और मदुरई-अयोध्या एक्सप्रेस शामिल हैं।