Lok Sabha Election 2024 : सीएम मोहन यादव का बड़ा हमला, कांग्रेस के दिग्गज नेता को कहा सबसे बड़ा रामद्रोही h3>
Lok Sabha Election 2024: Ram Lala CM Mohan Yadav – एमपी के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने के लिए एक बार फिर घेरा। इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता को सबसे बड़ा रामद्रोही कहा। सीएम सोमवार को राजगढ़ लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशी रोडमल नागर के नामांकन के मौके पर रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में एमपी के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता दिग्विजय चुनाव मैदान में हैं।
वोट के लिए हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने का आरोप
दिग्विजयसिंह पर सीएम मोहन यादव में जमकर प्रहार किए। सीएम ने उनपर पर वोट के लिए हिंदू—मुस्लिमों को लड़ाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, सीएम ने दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा रामद्रोही भी कहा।
सीएम ने कहा— दिग्विजय सिंह वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने जिंदगी भर हिंदू मुस्लिमों को लड़ाया, अब वे संघ की प्रशंसा कर रहे हैं। वाकई ऐसा है तो संघ की शाखा में जाएं, कौन रोक रहा है!
सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह को रामद्रोही कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण में हमेशा विघ्न डाले। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब राम मंदिर का रास्ता साफ हो गया तो दिग्विजय सिंह दुखी हो उठे। कांग्रेसियों के पेट में दर्द उठने लगा।
बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी नेता दिग्विजय सिंह को ‘रामद्रोही’ कह चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले रामलला की पुरानी मूर्ति का सवाल उठाया था। उनका कहना था कि रामलला की जिस प्राचीन मूर्ति के लिए सारा विवाद हुआ उसे नए मंदिर में स्थापित क्यों नहीं किया जा रहा है। इसके बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय को रामद्रोही बताते हुए कहा कि वे विघ्नसंतोषी बन गए हैं। दिग्विजय जब राम लला का भव्य मंदिर बनने से नहीं रोक सके तो दूसरे विघ्न करने लगे हैं।
दिग्विजय सिंह ने उठाए थे ये सवाल
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के शुभारंभ के समय दिग्विजय सिंह ने पूछा था कि रामलला की जिस प्राचीन मूर्ति पर झगड़ा हुआ वो कहां है? मंदिर में प्राचीन मूर्ति स्थापित क्यों नहीं की जा रही है? रामलला की नई मूर्ति की जरूरत क्यों पड़ी? दिग्विजय के इन सवालों पर बीजेपी नेता बिफर उठे थे और उन्हें रामद्रोही व षड्यंत्रकारी कहने लगे थे।
यह भी पढ़ें—Lok Sabha Election 2024 – खजुराहो में नामांकन निरस्त होने के बाद इंडिया गठबंधन ने लिया बड़ा फैसला