lok sabha election 2024 टोपी की कीमत डेढ़ रुपए से बढ़कर 10 रुपए हुई | LS Election 2024 price of cap increased from 1.5 rupees to 10 r | News 4 Social h3>
भोपालPublished: Mar 21, 2024 10:49:06 pm
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए वस्तुओं की कीमतें तय कर दी गई है। एक प्लेट पोहा की कीमत 10 रुपए होगी। जबकि विधानसभा में ये 12 रुपए थी। मिठाईयों की कीमतें भी विधानसभा की दर वाली ही होगीं। टोपी की कीमत डेढ़ रुपए से बढ़ाकर दस रुपए कर दी गयी है।
भोपाल. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए वस्तुओं की कीमतें तय कर दी गई है। एक प्लेट पोहा की कीमत 10 रुपए होगी। जबकि विधानसभा में ये 12 रुपए थी। मिठाईयों की कीमतें भी विधानसभा की दर वाली ही होगीं। टोपी की कीमत डेढ़ रुपए से बढ़ाकर दस रुपए कर दी गयी है। गुरुवार जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने करीब 270 आइटमों की दरें तय कीं।
180 रु. में वीआइपी लंच पैकट, पाच रुपए में कट चाय
प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा लंच पर किए जाने वाले खर्च जो सीमा तय की गयी है उसके मुताबिक वीआइपी लंच पैकेट 180 रुपए और सादा लंच पैकेट 100 रुपए का होगा। तीन आइटम का स्वल्पाहार 50 रुपए प्रति पैकेट, छह पूड़ी सब्जी का पैकट 44 रुपए तो आठ पूड़ी सब्जी का पैकेट 53 रुपए में पड़ेगा। इसी तरह दस पूड़ी सब्जी के पैकेट की कीमत 70 रुपए तय की गयी है। आलू बड़ा, समोसा, कचौरी व चाय दस रुपए की पड़ेगी। कट चाय पांच रुपए तो कॉफी 15 रुपए की होगी। एक किलोग्राम जलेबी या मंगोड़ा 200 रुपए प्रतिकिलो के अनुसार जुड़ेगा।
नेताजी के लिए बड़ी माला की कीमत १५०० रुपए
चुनाव प्रचार के दौरान दरी 14 रुपए में तो परदा 50 रुपए प्रति नग का होगा। प्रति गद्दा के लिए 15 रुपए, कंबल के लिए 10 रुपए नग और पलंग का चार्ज 29 रुपए होगा। गमछा पंद्रह रुपए में एक पड़ेगा। तीन रुपए प्रति पंपप्लेट की कीमत तय हुई है। बड़ी माला विधानसभा में 700 रुपए में थी अब यह 1500 रुपए में पड़ेगी। जबकि गुलाब की माला का 60 रुपए पड़ेगा। प्रत्याशी पटाखे फोड़ता है तो 1000 लड़ी पटाखा की कीमत 240 रुपए, 300 रुपए अनार पैकेट और सुतली बम की कीमत 200 रुपए पैकेट होगी।
कटआउट के लिए १०० रुपए प्रति वर्ग फीट तय
प्रचार वाहन की कीमत 9400 रुपए साउंड सहित पंद्रह दिन बिना ईंधन के तय की गयी है। गाड़ी ड्रायवर के लिए 500 रुपए रोजाना तो सीएनजी ऑटो रिक्शा के लिए एक दिन के 1000 रुपए जुड़ेंगे। प्रचार सामग्री में छह रुपए प्रति वर्ग फीट फ्लेक्स प्रिटिंग तो 12 रुपए प्रति वर्गफीट फ्लेक्स प्रिंटिंग वूडन फ्रेम में और 100 रुपए प्रति वर्गफीट कट आउट छह फीट के लिए तय है।
जानिए कितनी होगी मिठाई की कीमत
484 रुपए मिल्क केक
460 रुपए बादाम बर्फी
460 रुपए सादी बर्फी
490 रुपए डोडा बर्फी
869 रुपए काजू कतली
979 रुपए स्पेशल काजू कतली
1045 रुपए स्पेशल अंजीर
435 रुपए गुलाब जामुन
470 रुपए बंगाली मिठाई
429 रुपए बुंदी लड्डू
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: Mar 21, 2024 10:49:06 pm
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए वस्तुओं की कीमतें तय कर दी गई है। एक प्लेट पोहा की कीमत 10 रुपए होगी। जबकि विधानसभा में ये 12 रुपए थी। मिठाईयों की कीमतें भी विधानसभा की दर वाली ही होगीं। टोपी की कीमत डेढ़ रुपए से बढ़ाकर दस रुपए कर दी गयी है।
भोपाल. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए वस्तुओं की कीमतें तय कर दी गई है। एक प्लेट पोहा की कीमत 10 रुपए होगी। जबकि विधानसभा में ये 12 रुपए थी। मिठाईयों की कीमतें भी विधानसभा की दर वाली ही होगीं। टोपी की कीमत डेढ़ रुपए से बढ़ाकर दस रुपए कर दी गयी है। गुरुवार जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने करीब 270 आइटमों की दरें तय कीं।
180 रु. में वीआइपी लंच पैकट, पाच रुपए में कट चाय
प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा लंच पर किए जाने वाले खर्च जो सीमा तय की गयी है उसके मुताबिक वीआइपी लंच पैकेट 180 रुपए और सादा लंच पैकेट 100 रुपए का होगा। तीन आइटम का स्वल्पाहार 50 रुपए प्रति पैकेट, छह पूड़ी सब्जी का पैकट 44 रुपए तो आठ पूड़ी सब्जी का पैकेट 53 रुपए में पड़ेगा। इसी तरह दस पूड़ी सब्जी के पैकेट की कीमत 70 रुपए तय की गयी है। आलू बड़ा, समोसा, कचौरी व चाय दस रुपए की पड़ेगी। कट चाय पांच रुपए तो कॉफी 15 रुपए की होगी। एक किलोग्राम जलेबी या मंगोड़ा 200 रुपए प्रतिकिलो के अनुसार जुड़ेगा।
नेताजी के लिए बड़ी माला की कीमत १५०० रुपए
चुनाव प्रचार के दौरान दरी 14 रुपए में तो परदा 50 रुपए प्रति नग का होगा। प्रति गद्दा के लिए 15 रुपए, कंबल के लिए 10 रुपए नग और पलंग का चार्ज 29 रुपए होगा। गमछा पंद्रह रुपए में एक पड़ेगा। तीन रुपए प्रति पंपप्लेट की कीमत तय हुई है। बड़ी माला विधानसभा में 700 रुपए में थी अब यह 1500 रुपए में पड़ेगी। जबकि गुलाब की माला का 60 रुपए पड़ेगा। प्रत्याशी पटाखे फोड़ता है तो 1000 लड़ी पटाखा की कीमत 240 रुपए, 300 रुपए अनार पैकेट और सुतली बम की कीमत 200 रुपए पैकेट होगी।
कटआउट के लिए १०० रुपए प्रति वर्ग फीट तय
प्रचार वाहन की कीमत 9400 रुपए साउंड सहित पंद्रह दिन बिना ईंधन के तय की गयी है। गाड़ी ड्रायवर के लिए 500 रुपए रोजाना तो सीएनजी ऑटो रिक्शा के लिए एक दिन के 1000 रुपए जुड़ेंगे। प्रचार सामग्री में छह रुपए प्रति वर्ग फीट फ्लेक्स प्रिटिंग तो 12 रुपए प्रति वर्गफीट फ्लेक्स प्रिंटिंग वूडन फ्रेम में और 100 रुपए प्रति वर्गफीट कट आउट छह फीट के लिए तय है।
जानिए कितनी होगी मिठाई की कीमत
484 रुपए मिल्क केक
460 रुपए बादाम बर्फी
460 रुपए सादी बर्फी
490 रुपए डोडा बर्फी
869 रुपए काजू कतली
979 रुपए स्पेशल काजू कतली
1045 रुपए स्पेशल अंजीर
435 रुपए गुलाब जामुन
470 रुपए बंगाली मिठाई
429 रुपए बुंदी लड्डू