Lok Sabha Election 2024 : जब सास ने गिफ्ट किए सोने के जेवर, नड्डा ने स्वाद ले लेकर खाए सत्तू के पराठे, संदेश और रसगुल्ला | Lok Sabha Election 2024 : Gold jewelery gift to JP Nadda | News 4 Social h3>
जेपी नड्डा जबलपुर के दामाद
Advertising
खास बात यह है जेपी नड्डा जबलपुर के दामाद भी हैं। उनकी ससुराल यहां के पचमेड़ी इलाके में है। नड्डा की सास जयश्री बनर्जी जबलपुर से विधायक और सांसद रह चुकी हैं। उनकी बेटी मल्लिका से नड्डा ने सन 1991 में शादी की थी। नड्डा जब भी ससुराल जाते हैं, वहां उनकी खूब खातिरदारी की जाती है। उन्हें पसंदीदा व्यंजन बनाकर खिलाए जाते हैं। ससुराल में नड्डा के लिए प्राय: दो दर्जन से ज्यादा पकवान बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें—Breaking – पंडित प्रदीप मिश्रा को भक्त ने नारियल फेंककर मारा, सिर में लगी चोट से ब्रेन में आई दिक्कत
Advertising
सोने की ज्वेलरी गिफ्ट- ऐसा ही एक मौका 2022 में आया था जब जून के शुरुआती दिनों में जबलपुर पहुंचे जेपी नड्डा अपनी ससुराल में रुके थे। संयोगवश उस दिन जमाई षष्ठी तिथि थी जिसपर भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष को उनकी सास जयश्री बनर्जी ने कई उपहार दिए। सास ने जमाई नड्डा को चंदन टीका लगाया, उनकी आरती उतारी और सोने की ज्वेलरी गिफ्ट की।
यह भी पढ़ें—Breaking – पंडित प्रदीप मिश्रा की तबियत बिगड़ी, सभी कथाएं कर दीं निरस्त
नड्डा 1 जून को जबलपुर आए थे लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। हालांकि रात को वे ससुराल में ही रुके लेकिन परिजनों को वक्त नहीं दे पाए। ऐेसे में अपने दौरे का आखिरी दिन उन्होंने ससुराल में बिताना तय किया। ससुराल में सुबह 11 बजे तक चाय-नाश्ते और बाचतीत का सिलसिला चलता रहा। उनके लिए दो दर्जन से ज्यादा व्यंजन तैयार किए गए थे, नड्डा ने इनका स्वाद लिया।
Advertising
यह भी पढ़ें—कथावाचक की करोड़ों की कमाई! कभी साइकिल से चलते थे पंडित मिश्रा, टीवी और यू ट्यूब से भी खूब आ रहा पैसा
इसके बाद सास जयश्री बैनर्जी और उनकी बहुओं ने षष्ठी पूजन किया। जयश्री बैनर्जी ने बड़े जमाई रूपनाथ बैनर्जी और छोटे जमाई जेपी नड्डा को चंदन का टीका लगाकर फूल माला पहनाई। उन्हें मीठा दही, बंगाली मिठाई संदेश और रसगुल्ला खिलाया। मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें कोसे के कुर्ते—पाजामे और सोने के जेवर भेंट स्वरूप दिए।
यह भी पढ़ें—एक दिन में दो-दो कथाएं कर रहे पंडित मिश्रा, जानिए अब किन शहरों में सुनाएंगे शिव महापुराण
Advertising
सास जयश्री बैनर्जी और उनके परिवार ने जमाई नड्डा के लिए खास तैयारी की थी। उनके लिए विशेष बंगाली व्यंजन तैयार किए गए थे। दाल-चावल से लेकर तरह तरह के करीब 25 तरह के व्यंजन तैयार हुए। भोजन की बड़ी थाली में सभी व्यंजनों को एक साथ परोसा गया। इस समय केवल परिवार के लोग ही मौजूद थे।
यह भी पढ़ें—Pandit Pradeep Mishra Katha – जहां- जहां होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण, वहां बनेंगे अस्पताल
जानकार बताते हैं कि नड्डा की शादी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अहम भूमिका अदा की थी। देवधर राव ने भी बनर्जी परिवार में नड्डा के विवाह के लिए विशेष प्रयास किए थे।
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
Advertising
जेपी नड्डा जबलपुर के दामाद
खास बात यह है जेपी नड्डा जबलपुर के दामाद भी हैं। उनकी ससुराल यहां के पचमेड़ी इलाके में है। नड्डा की सास जयश्री बनर्जी जबलपुर से विधायक और सांसद रह चुकी हैं। उनकी बेटी मल्लिका से नड्डा ने सन 1991 में शादी की थी। नड्डा जब भी ससुराल जाते हैं, वहां उनकी खूब खातिरदारी की जाती है। उन्हें पसंदीदा व्यंजन बनाकर खिलाए जाते हैं। ससुराल में नड्डा के लिए प्राय: दो दर्जन से ज्यादा पकवान बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें—Breaking – पंडित प्रदीप मिश्रा को भक्त ने नारियल फेंककर मारा, सिर में लगी चोट से ब्रेन में आई दिक्कत
सोने की ज्वेलरी गिफ्ट- ऐसा ही एक मौका 2022 में आया था जब जून के शुरुआती दिनों में जबलपुर पहुंचे जेपी नड्डा अपनी ससुराल में रुके थे। संयोगवश उस दिन जमाई षष्ठी तिथि थी जिसपर भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष को उनकी सास जयश्री बनर्जी ने कई उपहार दिए। सास ने जमाई नड्डा को चंदन टीका लगाया, उनकी आरती उतारी और सोने की ज्वेलरी गिफ्ट की।
यह भी पढ़ें—Breaking – पंडित प्रदीप मिश्रा की तबियत बिगड़ी, सभी कथाएं कर दीं निरस्त
नड्डा 1 जून को जबलपुर आए थे लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। हालांकि रात को वे ससुराल में ही रुके लेकिन परिजनों को वक्त नहीं दे पाए। ऐेसे में अपने दौरे का आखिरी दिन उन्होंने ससुराल में बिताना तय किया। ससुराल में सुबह 11 बजे तक चाय-नाश्ते और बाचतीत का सिलसिला चलता रहा। उनके लिए दो दर्जन से ज्यादा व्यंजन तैयार किए गए थे, नड्डा ने इनका स्वाद लिया।
यह भी पढ़ें—कथावाचक की करोड़ों की कमाई! कभी साइकिल से चलते थे पंडित मिश्रा, टीवी और यू ट्यूब से भी खूब आ रहा पैसा
इसके बाद सास जयश्री बैनर्जी और उनकी बहुओं ने षष्ठी पूजन किया। जयश्री बैनर्जी ने बड़े जमाई रूपनाथ बैनर्जी और छोटे जमाई जेपी नड्डा को चंदन का टीका लगाकर फूल माला पहनाई। उन्हें मीठा दही, बंगाली मिठाई संदेश और रसगुल्ला खिलाया। मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें कोसे के कुर्ते—पाजामे और सोने के जेवर भेंट स्वरूप दिए।
यह भी पढ़ें—एक दिन में दो-दो कथाएं कर रहे पंडित मिश्रा, जानिए अब किन शहरों में सुनाएंगे शिव महापुराण
सास जयश्री बैनर्जी और उनके परिवार ने जमाई नड्डा के लिए खास तैयारी की थी। उनके लिए विशेष बंगाली व्यंजन तैयार किए गए थे। दाल-चावल से लेकर तरह तरह के करीब 25 तरह के व्यंजन तैयार हुए। भोजन की बड़ी थाली में सभी व्यंजनों को एक साथ परोसा गया। इस समय केवल परिवार के लोग ही मौजूद थे।
यह भी पढ़ें—Pandit Pradeep Mishra Katha – जहां- जहां होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण, वहां बनेंगे अस्पताल
जानकार बताते हैं कि नड्डा की शादी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अहम भूमिका अदा की थी। देवधर राव ने भी बनर्जी परिवार में नड्डा के विवाह के लिए विशेष प्रयास किए थे।