Local Body Elections: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, संजय जायसवाल ने कहा-‘ गल थेथरही ‘ कर रहे हैं नीतीश कुमार

124
Local Body Elections:  हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, संजय जायसवाल ने कहा-‘ गल थेथरही ‘ कर रहे हैं नीतीश कुमार

Local Body Elections: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, संजय जायसवाल ने कहा-‘ गल थेथरही ‘ कर रहे हैं नीतीश कुमार

पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही बिहार की महागठबंधन सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर दिए गए पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। अगर सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की याचिका मंजूर हो जाती है, बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पश्चात ही नगर निकाय चुनाव नए तारीख की घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि 4 अक्टूबर मंगलवार को पटना हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को कानूनन गलत बताया था और उस पर रोक लगा दी थी।
JDU के ‘प्लान आरक्षण’ के जवाब में BJP ने ढूंढा आइडिया, जानें 2024 के रण में किसका हथियार पड़ेगा भारी
निकाय चुनाव के बजाए धन लूटने की मंशा
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल का कहना है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछले साल से ही नगर विकास विभाग और एडवोकेट जनरल के सुझाव के बावजूद सीएम नीतीश कुमार ने कोई चिंता नहीं की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय चुनाव का सबसे आसान तरीका मध्य प्रदेश की तरह विधानसभा में एक संकल्प लाकर ,आरक्षण के अधिकार का कागज बनाकर चुनाव कराना था। लेकिन नीतीश कुमार की मंशा चुनाव कराने के बजाए नगर निकाय मे आने वाले धन को लूटने की थी इसलिए वे चाहते है कि चुनाव में जितनी देरी होगी उतना ही उनको लूट खसोट का मौका मिलेगा।

Bihar Nagar Nikay Election 2022: बिहार में नगर निकाय चुनाव पर पटना हाईकोर्ट के आदेश का क्या असर होगा, जानिए यहां

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहना ‘गल थेथरही’
प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनके इलाके में एक शब्द चलता है ‘गल थेथरही’ करना और नीतीश कुमार इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि यह गल थेथरही’ ही है कि नीतीश कुमार अब भी अपनी गलती न मानते हुए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के नियमानुकूल लागू करने के बजाए उनकी मानसिकता, मामले को केवल लटकाने, अटकाने और भटकाने की है। इसलिए नीतीश कुमार कह रहे हैं कि वो नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। जबकि हाईकोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में ही फैसला सुनाया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की इसी मानसिकता और घमंड को देखते हुए बुधवार को रावण भी पटना के गांधी मैदान में धराशाई हो गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शायद रावण को भी यह अंदाजा नहीं होगा कि उससे बड़ा घमंडी भी कोई हो सकता है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने देखकर वह जलने से पहले ही गिर गया।

रिपोर्ट-नीलकमल

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News