LIVE UPDATE : mp local body election 2022- सुबह से लगीं लंबी कतारें, रिमझिम बारिश के बीच उत्साह दोगुना- देखें वीडियो | LIVE UPDATE : mp local body election 2022 jabalpur latest update news | Patrika News

85
LIVE UPDATE : mp local body election 2022- सुबह से लगीं लंबी कतारें, रिमझिम बारिश के बीच उत्साह दोगुना- देखें वीडियो | LIVE UPDATE : mp local body election 2022 jabalpur latest update news | Patrika News

LIVE UPDATE : mp local body election 2022- सुबह से लगीं लंबी कतारें, रिमझिम बारिश के बीच उत्साह दोगुना- देखें वीडियो | LIVE UPDATE : mp local body election 2022 jabalpur latest update news | Patrika News

नर्मदा पूजन से की शुरुआत
भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र जामदार मतदान करने से पहले नर्मदा तट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया।

एक परिवार, लेकिन मतदान केन्द्र अलग अलग
लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी मतदान केन्द्र खोजने में आ रही है। अधिकतर मतदाताओं के घरों पर मत पर्चियां नहीं पहुंचीं। साथ ही अलग अलग वोटर लिस्ट में नाम होने से भी लोग अपने मतदान केन्द्र को लेकर भ्रमित होते नजर आए। एक ही परिवार के लोगों को अलग अलग मतदान केन्द्र और भाग संख्या मिली। जिससे लोग नाराज भी दिखे। हालांकि वोट करने जरूर जा रहे हैं।

लाइव अपडेट्स 10.30 am-

7:37 AM – गढ़ा सेंट्रल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं मतदाता

7:48 AM – वार्ड क्रमांक 1 गढ़ा गढ़ा बाजार स्थित मतदान केंद्र में सुबह अपेक्षाकृत कम मतदाता मतदान करने पहुंच रहे

8:00 AM – देवताल हितकारिणी स्कूल स्थित् मतदान केंद्र में मतदाताओं में दिख रहा है अच्छा उत्साह, बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं महिला मतदाता, उनका कहना है वे सुबह सबसे पहले अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंची, जिससे कि अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद घर के दूसरे कामकाज कर सकें

8:15 AM – B j p महापौर प्रत्याशी डा जितेंद्र जामदार ने होम साइंस कालेज में अपना वोट दिया

8:16 AM – कमला नेहरू वार्ड में बेहद धीमी गति से चल रहा मतदान व्यवस्थाओं को देखने सीएसपी के दल ने किया केंद्र का निरीक्षण

8:17 AM – मतदाता चरणजीत प्रजापति ने बताया कि उनके परिवार में 6 सदस्य हैं, सभी 6 की वोटिंग एक केंद्र में न रहकर 2 अलग-अलग वार्ड में है, ये विसंगति पिछले 2 चुनाव से बनी हुई है

8:18 AM – विकलांग केशव झरिया 60 वर्ष ने मतदान किया

8:36 AM –
रसल चौक आर्य कन्या स्कूल में सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने मतदान किया

8:48 AM – वार्ड क्रमांक 27 में मतदान केंद्र के बाहर लगी कार्यकताओं की भीड़

9:11 AM – सरस्वती स्कूल नरसिंह मंदिर महापौर प्रत्याशी अन्नू सिंह ने वोट किया

9:14 AM – चुनाव कराने वाले पुलिस कर्मियों को नगर निगम के खाना और नाश्ता का चार्ज 35 रुपए का नाश्ता तो 75 का खाना दिया जा रहा है

jpt prabhaker,
महापौर प्रत्याशी डॉ जामदार ने किउल नर्मदा पुजन

9:22 AM – पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत ने जॉनसन स्कूल में किया मतदान

9:31 AM – नगर निगम ने पीठासीन अधिकारी सहित पूरी टीम से नास्ते का 35 रुपए लिए जिसमे पोहा चार जलेबी दी गई है और खाना के लिए भी शुल्क लेंगे बुक करना पड़ेगा जिसमे 80 रुपए का दिया जायेगा पानी जो 20 लीटरदिया जायेगा उसका 25 रुपए लिया जा रहा है

9:37 AM – मतदान केंद्रों में भीड़ के बड़ने के साथ ही बारिश शुरू हुई तो लोगो का मतदान केंद पहुंचना कम हुआ

9:39 AM – बारिश में भी उत्साह कम नहीं लोग छाता लेकर निकले वोट देने के लिए महात्मा गांधी वार्ड में कुछ ऐसी ही नजारा दिखाई दिया ।

9:40 AM – रिमझिम बारिश शुरू हुई तो सड़कों पर कम हो गए लोग, मतदान केंद्र में भी आना हुआ काम

9:40 AM – लगातार हो रही रिमझिम बारिश से मतदाता अभी घर में और जो मतदाता मतदान केंद्र में है वह उसी जगह पर ठहरे हुए हैं

9:57 AM – साइंस कालेज में जय श्री बैनर्जी ने वोट किया



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News