Legal literacy camp organized in Rengana Wazirganj – वजीरगंज के रेंगना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, गया न्यूज h3>
Hindi News बिहार गयावजीरगंज के रेंगना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
वजीरगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार एवम सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री के दिशानिर्देश पर आज रविवार को मध्य…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 03 Dec 2023 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें
वजीरगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार एवम सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री के दिशानिर्देश पर आज रविवार को मध्य विद्यालय रेगना, वजीरगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के तत्वावधान में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आदिवासियों के विधिक अधिकारों की रक्षा करने व न्याय तक उनकी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना को प्रस्तुत किया गया गया है। इस योजना का लक्ष्य भारत में जनजातियों तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मचारी विकास कुमार ने बताया कि सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किये गए कई कानूनी प्रविधानों के बावजूद अनुसूचित जनजाति वर्ग के जीवन स्तर में आजादी के इतने वर्षो के बाद भी मामूली सुधार ही आ पाया है। अभी भी इस वर्ग का बड़ा हिस्सा शिक्षा से वंचित है।अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए एससी-एसटी एक्ट बनाया है। शीघ्र न्याय प्रदान करने के उददेश्य से विशेष कोर्ट स्थापित किये गये है। शिविर में नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही मध्यस्थता सम्बंधित विषय पर भी लोगों का जनजागरण किया गया।इस मौके पर पैनल लॉयर जितेंद्र कुमार सिंह, पीएलवी अभिनय कुमार, संजय कुमार, अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार एवम ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख पढ़ें
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews