Lalu Yadav News : ‘मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं’, लालू के लिए बड़े बेटे तेजप्रताप का इमोशनल पोस्ट

103
Lalu Yadav News : ‘मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं’, लालू के लिए बड़े बेटे तेजप्रताप का इमोशनल पोस्ट

Lalu Yadav News : ‘मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं’, लालू के लिए बड़े बेटे तेजप्रताप का इमोशनल पोस्ट

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सेहत (Lalu Yadav Health Update) में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले ही बेटी मीसा भारती ने दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें आरजेडी मुखिया मुस्कुराते हुए नजर आए। इसी बीच लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पिता के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि वह अपने पिता को स्वास्थ्य देखना चाहते हैं। उनकी भगवान से प्रार्थना है कि आरजेडी सुप्रीमो जल्द स्वस्थ होकर वापस घर लौट आएं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं।

लालू के लिए बड़े बेटे तेज प्रताप ने किया ये ट्वीट
पिता लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेहद भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा, ‘पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये… आप हैं तो सब है… प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते… मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं… ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…।’

Good News : आरजेडी समर्थकों और लालू यादव के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर… पटना में पूजा एम्‍स में असर जानिए कैसी है लालू की तबीयत
‘मुझे बस पापा चाहिए…ना राजनीति और ना कुछ और’
अक्सर ऐसा देखा गया है कि तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। तेजस्वी यादव के करीबियों से उनके टकराव की चर्चाएं भी होती रही हैं। कभी जगदानंद सिंह तो कभी तेजस्वी यादव के करीबी और राजनीतिक सलाहकार संजय यादव, कभी संजय सिंह के खिलाफ बयानबाजी करते रहे। उन्होंने रघुवंश बाबू से लेकर जगदानंद सिंह तक बयानबाजी की, जिसका नतीजा यह रहा लालू यादव काफी ज्यादा आहत हुए।

पार्टी के भीतर के सूत्र बताते हैं कि कई बार तेज प्रताप यादव की बयानबाजी और पार्टी के खिलाफ दिए गए स्टैंड की वजह से उन्हें लालू यादव की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, तेज प्रताप ने अपनी इस पोस्ट में पिता के स्वास्थ्य को ऊपर रखा है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि बस उन्हें उनके पिता लालू प्रसाद यादव चाहिए। तेज प्रताप ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा कि ‘मुझे ना राजनीति चाहिए ना कुछ और चाहिए.. सिर्फ पापा चाहिए।’

navbharat times -Lalu Yadav Health: राहुल गांधी ने लालू यादव से AIIMS में की मुलाकात, 15 मिनट तक जाना हालचाल
दिल्ली एम्स में हैं लालू यादव, बेटी मीसा ने शेयर की थी उनकी लेटेस्ट तस्वीर
लालू यादव के हेल्थ को लेकर बेटी मीसा भारती ने शुक्रवार को बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने लालू यादव की शुक्रवार सुबह की तस्वीर साझा की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। राजद सुप्रीमो अभी दिल्ली के एम्स में एडमिट हैं, उनके स्वास्थ्य को लेकर समर्थकों को चिंता है। इसी बीच मीसा भारती ने लालू यादव की बेड पर बैठे और मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की। शुक्रवार को ही आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य का हाल जानने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पहुंचे थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News