Lalu Yadav Kidney Transplant : लालू यादव का ऑपरेशन खत्म, ICU में शिफ्ट किए जाने का वीडियो आया सामने

136
Lalu Yadav Kidney Transplant : लालू यादव का ऑपरेशन खत्म, ICU में शिफ्ट किए जाने का वीडियो आया सामने

Lalu Yadav Kidney Transplant : लालू यादव का ऑपरेशन खत्म, ICU में शिफ्ट किए जाने का वीडियो आया सामने

Lalu Yadav Kidney Transplant : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट पूरा हो चुका है। उन्हें ऑपरेशन के बाद थिएटर से आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती भी अस्पताल में मौजूद थे।

 

ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकलते लालू यादव, साथ में तेजस्वी, राबड़ी और मीसा
पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन पूरा हो चुका है। लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आईसीयू में शिफ्ट किए जाने का वीडियो सामने आया है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। किडनी डोनेट करने के लिए सबसे पहले रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन हुआ, इसके बाद वो किडनी लालू प्रसाद यादव के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाई गई। इसके बाद लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी लगाई गई। बताया जा रहा है कि दोनों का ऑपरेशन सफल हुआ है। वहीं लालू के समर्थक पटना समेत कई जिलों में लगातार हवन और पूजा कर रहे हैं।

मीसा भारती ने ट्वीट किया लालू का नया वीडियो

मीसा भारती ने लालू प्रसाद यादव का नया वीडियो ट्वीट किया और उनके ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी। इस वीडियो में लालू को स्ट्रेचर पर आईसीयू में ले जाया जा रहा है। इस दौरान वीडियो में उनके छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती भी दिखाई दे रही हैं। मीसा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ यानि मीसा के ट्वीट के मुताबिक ऑपरेशन के बाद लालू को होश आ गया है, हालांकि वो आईसीयू में हैं लेकिन बात कर पा रहे हैं। देखिए मीसा भारती का वो ट्वीट
navbharat times -Lalu Yadav Kidney Transplant: ट्रांसप्लांट के बाद मटन का स्वाद नहीं ले पाएंगे लालू यादव, जानें खाने में किस चीज की होगी मनाही

रोहिणी का भी ऑपरेशन सफल

इससे पहले मीसा भारती ने रोहिणी आचार्य का वीडियो ट्वीट किया था। इस तस्वीर में रोहिणी आचार्य अस्पताल के बेड पर थीं और उनके पास उनकी बड़ी बहन मीसा भारती मास्क लगाए खड़ी थीं। मीसा ने लाल रंग का बूंदी प्रिंट वाला सूट पहन रखा था। दरअसल लालू को किडनी रोहिणी ने ही दी है। ये तस्वीर किडनी निकाले जाने के ऑपरेशन के बाद की है। बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल हुआ है। मीसा भारती ने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News