Lalu Yadav: तेज प्रताप पर हंगामे के बीच लालू परिवार में आई खुशी, तेजस्वी के बेटे और बेटी की देखें तस्वीरें

3
Lalu Yadav: तेज प्रताप पर हंगामे के बीच लालू परिवार में आई खुशी, तेजस्वी के बेटे और बेटी की देखें तस्वीरें
Advertising
Advertising

Lalu Yadav: तेज प्रताप पर हंगामे के बीच लालू परिवार में आई खुशी, तेजस्वी के बेटे और बेटी की देखें तस्वीरें

Advertising


Advertising

लालू परिवार में जारी कलह के बीच एक खुशी की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिर से पिता बन गए हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्रात्ति हुई है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इधर,  दूसरी बात दादा बनने पर लालू प्रसाद भी काफी खुश हैं। वह सोमवार शाम ही राबड़ी देवी के साथ कोलकाता पहुंच गए थे।  




Trending Videos

Advertising

Bihar News: Tejaswi Yadav became father for the second time, Lalu family is happy, see the picture: RJD

2 of 5

लालू परिवार में गूंजी किलकारी।
– फोटो : सोशल मीडिया।

Advertising


तेजस्वी बोले- जय हनुमान

अपने बेटे के जन्म की जानकारी मंगलवार को ‘एक्स’ और फेसबुक पर खुद तेजस्वी यादव ने दी। तेजस्वी ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ तेजस्वी ने लिखा, ‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!

लालू परिवार में गूंजी किलकारी; फिर पिता बने तेजस्वी यादव, पुत्र रत्न की प्राप्ति


Bihar News: Tejaswi Yadav became father for the second time, Lalu family is happy, see the picture: RJD

3 of 5

तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
– फोटो : सोशल मीडिया।


रोहिणी ने लिखा- बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं

लालू परिवार में किलकारी गूंजने के बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज हमारे परिवार के घर-आंगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं। प्रिय भाभी राजश्री-भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार और समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार।

 


Bihar News: Tejaswi Yadav became father for the second time, Lalu family is happy, see the picture: RJD

4 of 5

पोती कात्यायनी के साथ लालू-राबड़ी।
– फोटो : सोशल मीडिया।


लालू-राबड़ी भी पहुंचे कोलकाता

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार देर शाम ही अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ कोलकाता पहुंच गए थे। उनकी बहू हॉस्पिटल में थीं। लालू-राबड़ी अपनी पोती कात्यायनी का ख्याल रख रहे थे। पहला पोता होने पर लालू-राबड़ी काफी खुश दिखे। दोनों ने बेटे और बहू को खूब आशीर्वाद दिया। इसके बाद लालू ने अपने बेटियों से भी वीडियो कॉल पर बात करते दिखे। 


Bihar News: Tejaswi Yadav became father for the second time, Lalu family is happy, see the picture: RJD

5 of 5

कात्यायनी को गोद में लिए हुए तेजस्वी यादव और तेज प्रताप।
– फोटो : अमर उजाला


इस बार तेज प्रताप परिवार से दूर

इस बार तेज प्रताप यादव परिवार के साथ मौजूद नहीं है। जब तेजस्वी पहली बार पिता बने थे तो पूरा परिवार एक साथ था। तेज प्रताप ने भी कात्यायनी को खूब आशीर्वाद दिया था। लेकिन, इस बार तेज प्रताप सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के कारण परिवार और पार्टी से बाहर जा चुके हैं। परिवार उनसे नाखुश है। 

यह भी पढ़ें:  लालू यादव के भतीजे ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हनी ट्रैप का शिकार हुए तेज प्रताप, इन लोगों ने रची साजिश


बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising