Lalitpur Rape Case : निलंबित SHO व पीड़िता की मौसी SIT की रिमांड में, पूछताछ में हुए कई खुलासे | Lalitpur case suspended SHO and victim’s aunt in SIT remand | Patrika News

165


Lalitpur Rape Case : निलंबित SHO व पीड़िता की मौसी SIT की रिमांड में, पूछताछ में हुए कई खुलासे | Lalitpur case suspended SHO and victim’s aunt in SIT remand | Patrika News

घटना के बाद SHO फरार हो गया था बता दें कि ललितपुर में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद थाने में उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। ललितपुर के पाली थाने के इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगा था। जिसके बाद से आरोपी इंस्पेक्टर फरार हो गया था। जिसे बाद में पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया था।

6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में एडीजी जोन ने कार्रवाई करते हुए पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया था। मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं डीआईजी झांसी को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता है तब तक वह वहीं रहेंगे।

ये था पूरा मामला पाली थाना के अंतर्गत 13 वर्षीय किशोरी के साथ पाली के चार युवकों ने भोपाल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किशोरी ने आरोप लगाया कि तीन दिन तक उसे भोपाल में ही रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी के बाद उसे ललितपुर के पाली थाने में लाकर छोड़ दिया और चले गए। पाली के थानाध्यक्ष ने उसे मौसी को सौंप दिया था।

किशोरी ने लगाया थानाध्यक्ष पर रेप का आरोप किशोरी का आरोप है कि अगले दिन बयान दिलाने के बहाने थाने बुलाया गया और उसी दिन शाम को थानाध्यक्ष ने थाना परिसर स्थित अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष, एक महिला एवं चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।





Source link