Lalitpur News : 5 लाख का कर्जदार था किसान, फसल बर्बाद हुई तो कर ली सुसाइड | Debt ridden farmer commits suicide in Lalitpur | Patrika News
ललितपुरPublished: Apr 04, 2023 08:03:47 pm
Lalitpur News : बुंदेलखंड में एक बार फिर किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आने लगे हैं। ललितपुर में लगातार किसान सुसाइड कर रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।
मनीराम की फाइल फोटो।
ललितपुर जनपद से एक किसान के सुसाइड का मामला सामने आया है। किसान ने पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। उसने किराए पर खेत लेकर फसल की थी। फसल बर्बाद होने के बाद से सदमे में था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।