Lal Dairy : धीरज गुर्जर ने किया कथित लाल डायरी प्रकरण में शामिल होने से इनकार , कहा- उस समय मैं यूपी में था

7
Lal Dairy : धीरज गुर्जर ने किया कथित लाल डायरी प्रकरण में शामिल होने से इनकार , कहा- उस समय मैं यूपी में था

Lal Dairy : धीरज गुर्जर ने किया कथित लाल डायरी प्रकरण में शामिल होने से इनकार , कहा- उस समय मैं यूपी में था

भीलवाड़ा : गहलोत कैबिनेट से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी प्रकरण का जिक्र कर राजस्थान की सियासत में तूफान ला दिया है। गुढ़ा ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए यह भी दावा किया था कि डायरी लेने जाते समय बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर भी उनके साथ थे । मगर धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में मीडिया से से बात करते हुए साफ कह दिया कि वह राजेंद्र गुढ़ा के साथ नहीं थे, उस समय वह तो उत्तर प्रदेश में थे।

पढ़िये धीरज गुर्जर ने क्या दी सफाई

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने 25 जुलाई को भीलवाड़ा में मीडिया से बातचीत की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुरुआत में तो उन्होंने लाल डायरी से संबंधित सवालों को टालने की कोशिश की। धीरज गुर्जर इस दौरान कहने लगे कि आज मैंने आप सभी को मेरे जन्मदिन 15 अगस्त को मेरे विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए बुलाया है। मगर जब पत्रकारों ने उन पर लाल डायरी से संबंधित सवालों की झड़ी लगा दी तब उन्होंने कहा कि मैं भी वह लाल डायरी देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि व्यापारी लाल डायरी रखते हैं। हिसाब किताब के लिए उनके पास ऐसी डायरी देखी जाती है। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने क्या कहा मैंने न तो पढ़ा है और न ही सुना है। ऐसे में ‘मैं डायरी लेने उनके साथ कैसे जाऊंगा। गुर्जरर ने कहा जिस समय की गुढ़ा बात कर रहे हैं, उस समय मैं तो उत्तर प्रदेश में काम कर रहा था मैं उनके साथ नहीं था।

बीजेपी के पास राजस्थान में कोई मुद्दा नहीं है : अक्षय त्रिपाठी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की ओर से मंगलवार को भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के बाहर लाल डायरी कहां है , नाथी के बाडे में मिलेगी क्या ? यह लिखे जाने के सवाल के जवाब में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पलटवार किया। त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मणिपुर की घटनाओं पर कांग्रेस के विरोध से तिलमिला कर इस तरह के हथकंडे अपना रही है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है। त्रिपाठी ने आगे कहा कि भवन के ऊपर जाकर वेवजह की बाते लिखना, इससे क्या हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के पास राजस्थान में कोई मुद्दा नहीं है ।

त्रिपाठी ने कहा कि स्टेशनरी की दुकान पर खूब लाल डायरी मिलती है। हम तो गांधी के उपासक हैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस राजनीतिक दल को भगवान सद्बुद्धि दे। कांग्रेस इस पर कोई एक्शन नहीं लेगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News