व्यापारिक स्तर पर आयोजित किया गया भारत -कोरिया डिजिटल सम्मेलन 2018

202

व्यापारिक स्तर पर आयोजित किया गया भारत -कोरिया डिजिटल सम्मेलन 2018
7 जून 2018 को कल देश की राजधीनी नई दिल्ली में भारत और कोरिया के बीच एक डिजिटल सम्मेलन का आयोजन किया गया |इस सम्मेलन का हिस्सा कोरिया और भारत की तकरीबन 80 कंपनियां बनीं |तमाम 80 कंपनियों को इस सम्मलेन का हिस्सा बनने के लिए न्योता भेजा गया था |

इस सम्मेलन का उद्द्येश्य
कार्यक्रम से पहले बताया गया कि इस डिजिटल सम्मेलन का उद्द्येश्य दोनों देशों के बीच व्यावहारिक समर्थन और व्यावसायिक अवसर बनाना है। साथ ही डिजिटल सम्मेलन के ज़रिये दोनों राष्ट्रों के बीच डिजिटल कंटेंट के सरल आदान-प्रदान हेतु नेटवर्क को और विस्तृत बनाने पर ज़ोर दिया गया |

korean digital sammelan 1 news4social -

व्यापरिक स्तर पर भारत-कोरिया का भाईचारा
आपको हमारे प्रथम प्रधानमंत्री  नेहरु द्वारा दिया गया नारा हिंदी -चीनी भाई -भाई तो याद ही होगा ,लेकिन नई दिल्ली में हुए इस डिजिटल सम्मेलन के बाद भारत -कोरिया व्यापारिक स्तर  पर एक नया भाईचारा स्थापित करने को है|इस सम्मेलन के ज़रिये दोनों देशों ने एक -दूसरे के साथ एक कलात्मक तौर पर जुड़ने का मौका मिला |दोनों देश एक दूसरे के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर सांझेदारी करने के लिए तैयार है |इस तरह की सांझेदारी वैश्विक स्तर पर दोनों देशों की इकॉनमी के लिए भी अच्छा होगा |

सम्मेलन में हुई कुछ अहम बातें

  • सम्मेलन ने भारत की ओर से कुल 60 तो वहीँ कोरिया की ओर से 30 कंपनियों ने हिस्सा लिया
  • भारत और कोरिया के बीच व्यापारिक स्तर पर डिजिटल सांझेदारी
  • “डांस ग्रुप we are a family” ने इस मौके पर एक ज़ोरदार पेर्फोरमेंस दी
  • सम्मलेन का उद्येश्य इस तरह की कोलेबोरेशन के लिए नए अवसर पैदा करना है
  • भारत की तरफ से सरकारी और गैर सरकारी सम्बंधित डिजिटल कंटेंट एजेंसिया ,ICT, ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन समेत (3D·Hologram·VR·AR) एंटरप्राईस ने भाग लिया
  • वहीँ कोरिया की तरफ से विज्ञान मंत्रालय और ICT (MSIT), ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन समेत कई एनिमेशन कंपनियों ने भाग लिया