Koffee With Karan 7: गौरी खान 17 साल बाद ‘कॉफी विद करण’ में करेंगी शिरकत, दे सकती हैं ये बड़ा सरप्राइज

123
Koffee With Karan 7: गौरी खान 17 साल बाद ‘कॉफी विद करण’ में करेंगी शिरकत, दे सकती हैं ये बड़ा सरप्राइज

Koffee With Karan 7: गौरी खान 17 साल बाद ‘कॉफी विद करण’ में करेंगी शिरकत, दे सकती हैं ये बड़ा सरप्राइज

शाहरुख खान की वाइफ और मूवी प्रोड्यूसर-डिजाइनर गौरी खान इन दिनों चर्चा में हैं। पहले कहा जा रहा था कि वो जल्द ही करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में गेस्ट बनकर आएंगी, लेकिन अब उन्होंने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। जी हां, गौरी को आप जल्द ही करण के शो में देखेंगे, जहां वो बेटे आर्यन खान और ड्रग्स केस में उसकी गिरफ्तारी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ सकती हैं। अब ये भी दावा किया जा रहा है कि शाहरुख-गौरी की बेटी सुहाना खान इस शो में डेब्यू कर सकती हैं।

शाहरुख खान की वाइफ Gauri Khan करीब 17 साल बाद करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में हिस्सा लेने जा रही हैं। इससे पहले वो साल 2005 में शो में नजर आई थीं। उनके साथ रितिक रोशन की वाइफ (अब एक्स वाइफ) सुजैन खान भी थीं। अभी की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरी के साथ उनकी बेटी सुहाना खान शो में डेब्यू कर सकती हैं। बता दें कि सुहाना भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। वो जोया अख्तर की मूवी ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी। उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अन्य स्टार किड्स भी हैं।

गौरी के साथ आएंगी ये फेमस ‘वाइफ’


गौरी खान ने मिर्ची प्लस के साथ बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के साथ कॉफी विद करण कपर जा रही हूं।’ बता दें कि Fabulous Lives of Bollywood Wives वेब सीरीज का दूसरा सीजन आ चुका है। इसमें बॉलीवुड स्टार्स की वाइफ की लाइफ को काफी करीब से दिखाया गया है। इसमें अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव, शनाया कपूर की मां महीप कपूर और 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस नीलम कोठारी लीड रोल में हैं।

अनिल कपूर-वरुण धवन ने खूब मचाया धमाल


‘कॉफी विद करण 7’ के पिछले हफ्ते के एपिसोड की बात करें तो उसमें कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर गेस्ट बनकर आए थे। तीनों साथ में ‘फोन भूत’ मूवी में दिखाई देंगे। इस वीक की बात करें तो Anil Kapoor और Varun Dhawan काउच पर बैठे और करण जौहर के सवालों के मजेदार जवाब दिए। शो का 11वां एपिसोड आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

अब तक आ चुके हैं इतने गेस्ट, OTT पर ही आएगा 8वां सीजन


बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहले गेस्ट थे। इनके अलावा अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, आमिर खान, करीना कपूर, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे शो का हिस्सा बन चुके हैं। हाल ही में ये भी अनाउंसमेंट की गई है कि ‘कॉफी विद करण’ का 8वां एपिसोड भी OTT पर ही आएगा। इसके अलावा करण अपना एक और शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है- ‘शो टाइम’। इस शो में करण बॉलीवुड के सारे काले चिट्ठे खोलेंगे।

इस शो में भी नजर आएंगी गौरी खान, खास है शो


‘कॉफी विद करण 7’ के अलावा गौरी खान एक और शो में नजर आएंगी, जिसका नाम है- ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान’ (Dream Homes With Gauri Khan)। गौरी शो में अलग-अलग सेलेब्रिटी के घरों में काम करतीं और उन्हें मेकओवर देती दिखाई देंगी। इस शो में कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, फराह खान, कबीर खान, मनीष मल्होत्रा और अन्य हस्तियां होंगी, जिनके घर गौरी ने डिजाइन किए हैं। ये 16 सितंबर से Mirchi Plus एप और YouTube पर ऑनएयर होगा।