Advertising

Kishwer Merchant ने Kangana Ranaut से किया ऐसा सवाल, खुद ही फंस गईं और हो गईं ट्रोल

323
Kishwer Merchant ने Kangana Ranaut से किया ऐसा सवाल, खुद ही फंस गईं और हो गईं ट्रोल
Advertising
Advertising

नई दिल्ली: बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए काफी पसंद की जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स हमेशा उनका साथ देते नजर आते हैं. ऐसे में जब ‘बिग बॉस 9’ (Bigg Boss 9) की प्रतियोगी किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से मास्क को लेकर सवाल किया तो वही यूजर्स के निशाने पर आ गईं.

क्या है मामला 

दरअसल किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने की एक पोस्ट साझा की, जिसमें कंगना कार से बिना मास्क के बाहर निकालती नजर आईं.  इंस्टाग्राम स्टोरी में किश्वर ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘मास्क कहां है मैडम?’ यहां किश्वर ने यहां ऐसे कई वीडियो भी शेयर किया जिसमें बताया गया कि मास्क कैसे पहनना है.

Advertising

लोगों ने किए किश्वर से ही सवाल

किश्वर मर्चेंट ने जो वीडियो किया उसे लेकर उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है. टू-बी-मॉम किश्वर ने इस ट्रोल होने के बाद फिर एक वीडिया शेयर किया और कहा, ‘मैंने कंगना से सवाल किया कि उसने नकाब क्यों नहीं पहना. इसलिए उनके फैंस मुझे मैसेज दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, पहले आप जाओ, जीतो और कम से कम 1 पुरस्कार जीतो.’ सके आगे वह बोलीं, ‘यहां पाइंट यह नहीं है कि वह एक अच्छी अदाकारा है या नहीं. हर कोई जानता है कि वह एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने जो भी पुरस्कार जीते हैं वह उसके काबिल हैं. लेकिन उनका मास्क कहां है?’

कंगना को धमकाने का आरोप

इतना ही नहीं किश्वर पर कंगना को धमकाने का भी आरोप लगाया गया. जिसपर एक वीडियो में वह बोलीं, ‘यार, तुम लोग मुझे मैसेज कर रहे हो और मुझसे पूछ रहे हो कि कंगना को धमकाना बंद करो और उसे परेशान कर रही हो (हंसते हुए) कौन उसे धमका रहा है और कौन उसे परेशान कर रहा है. मैंने बस पूछा, मास्क कहां है?’

Advertising

इसे भी पढ़ें: क्या बनारस से ममता बनर्जी 2024 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं?

Source link

Advertising
Advertising