खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) एक बार फिर यह साबित कर चुके हैं कि वह भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार हैं. क्योंकि उनका यह आइटम नंबर ‘कोलगेट’ (COLGATE) अब जमकर धूम मचा रहा है.
4 दिन में मिले 44 लाख व्यूज
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया पार्टी सॉन्ग ‘कोलगेट’ (Colgate) ने इन दिनों यू-ट्यूब पर तहलका मचा रखा है. इस गाने को रिलीज हुए अभी 4 दिन ही हुए हैं. यह गाना 8 अप्रैल की शाम को रिलीज किया गया था. लेकिन इतने कम दिनों में इसे गाने को 44 लाख बार देखा जा चुका है. ये गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि यह अब यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में अपनी जगह बना चुका है. देखिए ये सॉन्ग…
कैसा है गाने का वीडियो
इस वीडियो की बात करें तो यह खेसारी के पुराने गानों की तुलना में काफी अलग है. इसमें हाउस पार्टी का सीन क्रिएट किया गया है. खेसारी भी पार्टी ड्रेस में काफी कूल लग रहे हैं और उनका डांस भी लोगों को गोविंदा की याद दिला रहा है.
कनिष्का नेगी ने दिया खेसारी का साथ
इस गाने में खेसारी लाल यादव की आवाज के साथ गायिका कनिष्का नेगी ने भी अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस गाने में जमकर डांस भी किया है.