Khargone : शराब के नशे में धुत हेडमास्टर स्‍कूल में ही खटिया लगाकर सोए, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, कलेक्‍टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

114

Khargone : शराब के नशे में धुत हेडमास्टर स्‍कूल में ही खटिया लगाकर सोए, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, कलेक्‍टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

खरगोन : माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी हेड मास्टर साहब बच्चों को शिक्षा देने की बजाय नशे में धुत होकर स्कूल में ही खटिया लगाकर सो गए। (Drunk headmaster fell asleep in school) ग्रामीणों ने हेडमास्‍टर की इस करतूत का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आरोपी हेडमास्‍टर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या विकासखंड के ग्राम चैनपुर के माध्यमिक विद्यालय में कैसी और कितनी पढ़ाई हो रही है, पढ़ाई का स्तर क्या है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि यहां के प्रभारी प्राचार्य संतोष भालेकर नशे में धुत होकर शिक्षा के मंदिर में पहुंचते हैं। गुरुवार को चैनपुर के ग्रामीणों ने लगातार शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रभारी प्राचार्य का स्कूल समय में खटिया लगाकर सोते हुए वीडियो बना लिया और विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। इस पर जिला परियोजना समन्वयक केके डोंगरे ने झिरनिया के बीआरसी महेश दीक्षित और दल को भेजा। टीम ने शिकायत सही पाई। प्रभारी प्राचार्य को नशे में धुत पाया गया और पंचनामा सहित विवरण डीपीसी डोंगरे को पहुंचाया। डीपीसी डोंगरे ने मूल विभाग आदिवासी विकास आयुक्त को निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा है।
Lakhimpur News: सरकारी स्‍कूल के हेडमास्‍टर ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंड
मामले को लेकर जांच करने पहुंचे बीआरसी महेश दीक्षित का कहना है शिकायत मिलने पर माध्यमिक विद्यालय चैनपुर में पहुंचा था। यहां पर शिक्षक नशे में धुत पाए गए। ग्रामीणों ने बताया शिक्षक संतोष भालेकर के नशे में धुत रहने के कारण उन्हें बच्चों के प्रवेश कराने में दिक्कत आ रही थी। मौके पर पंचनामा तैयार कर ग्रामीणों से बयान लेकर डीपीसी को प्रस्ताव भेजा है।
navbharat times -School Teachers Transfer: माध्यमिक स्कूलों में तबादले के आवेदन आज से, 27 जून आखिरी तारीख, जानिए कैसे करना है अप्लाई
हेडमास्‍टर पर कार्रवाई के लिए आदिवासी विकास आयुक्त को भेजा प्रस्ताव
डीपीसी केके डोंगरे का कहना है मेरे पास सूचना आई थी मैंने बीआरसी को जांच के लिए भेजा था। वहां पर ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया है। प्रतिवेदन मुझे प्राप्त हो गया है। कर्मचारी ट्राइबल विभाग का है इसलिए कार्यवाही के लिए आदिवासी विकास आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षक का नाम संतोष भालेकर है माध्यमिक विद्यालय में अभी प्रभारी प्राचार्य के रूप में काम कर रहे हैं। जांच कराएंगे और इस प्रकार कोई भी शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News