केजरीवाल का नया ऐलान – 2 जुलाई को लॉन्च करेंगे “हैप्पीनेस प्रोग्राम” दलाई लामा होंगे मुख्य अतिथि

315

जबसे  केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार जमाई ,किसी न किसी कारण की वजह से पार्टी हमेशा विवादों से घिरी रही है |हालाँकि ,ऐसा नहीं है कि पार्टी ने राजधानी  के लिए कुछ अच्छा काम नहीं किया लेकिन विवादों की लपटों में केजरीवाल के कुछ अच्छे काम भी कहीं जल गए |

पिछले कई महीनों से चल रहीं है “‘हैप्पीनेस प्रोग्राम'” की तैयारियां
शिक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तो ,अरविन्द केजरीवाल ने  दिल्ली में स्कूलों के लिए बहुत काम किया है |चाहे वह बड़े -बड़े प्राइवेट स्कूलों की डोनेशन पॉलिसी पर रोक  लगाना हो या सरकारी स्कूलों में बदलाव लाना |दरअसल अब दिल्ली सरकार एक नए प्रोग्राम को लॉन्च करने वाली है |जी हाँ ,आने वाले 2 जुलाई से सभी सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस प्रोग्राम’ शुरू किया जाएगा |आपको बता दें कि इस प्रोग्राम को लेकर पिछले कई महीनों से शिक्षा विभाग में तैयारियां चल रहीं थी |

happiness program delhi government schools 1 news4social -

दलाई लामा 2 जुलाई को लॉन्च करेंगे ”हैप्पीनेस प्रोग्राम”
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने समीक्षा बैठक में इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई |उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को दलाई लामा इस प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे |इस प्रोग्राम लॉन्च की तैयारी में शिक्षा विभाग पिछले 5-6 महीनों से लगा हुआ था |

क्या है यह “‘हैप्पीनेस प्रोग्राम'” ?
‘हैप्पीनेस प्रोग्राम’ दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया एक ऐसा कदम है जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा नर्सरी के बच्चों से लेकर कक्षा आठवीं तक  के बच्चों को रोजाना हैप्पीनेस का एक पीरियड पढ़ाया जाएगा | इस क्लास की यह खास बात होगी कि इस क्लास में सिर्फ क्रियाकलाप होंगे और इस विषय की कोई परीक्षा भी नहीं होगी | दरअसल ये क्लास बच्चों की पर्सनालिटी में निखार लाने और दिमाग के विकास के लिए शुरू की जायेगी |

यह भी पढ़े : दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर मचा बवाल, केजरीवाल का मंत्रियों संग एलजी के घर पे धरना

सरकार की एक अनूठी पहल
सरकार का मानना है कि इस पहल के ज़रिये बच्चे भविष्य के एक बेहतर नागरिक बन पायेंगे |आपको बता दें सरकार का उद्द्येश्य सभी छात्र -छात्राओं को एक सर्वगुण संपन्न इंसान बनाना है |कयोंकि यही बच्चे भविष्य में समाज का निर्माण करेंगे |दिल्ली सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम कितना सफल होगा ये तो वक़्त ही बताएगा ,लेकिन बच्चों  के लिए की गयी यह पहल अपने आप में एक अनूठी पहल है |