Katihar firing: कानून व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठी-गोली चलाती ही है, कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री के कड़वे बोल

18
Katihar firing: कानून व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठी-गोली चलाती ही है, कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री के कड़वे बोल

Katihar firing: कानून व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठी-गोली चलाती ही है, कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री के कड़वे बोल

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए पथराव के बाद पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत मामले में राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र कुमार यादव का बेतुका बयान आया है। गुरुवार को पटना में जब ऊर्जा मंत्री ने गोलीकांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्या कर रही है। कानून व्यवस्था कांट्रोल करने के लिए कदम उठाना ही होता है।

विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि उन लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू किया, लाठी चलाना शुरू किया, ऑफिस का गेट तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। जब उनसे पूछा गया कि पुलिस पैर या शरीर के किसी दूसरे हिस्से में गोली चला सकती थी, लेकिन बर्बरता तरीके से सिर में गोली मारी गई। इसर उन्होंने कहा कि ये सारी बातें जांच रिपोर्ट आने के बाद बताई जाएगी। अभी तक जो न्यूज आई है उसी पर बात की जाए। जब उनसे कहा गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि नीतीश कुमार की सरकार जनरल डायर की सरकार हो गई है, गोलियां चलवा रही है। इसपर ऊर्जा मंत्री नाराज हो गए और कहा कि भारत सरकार क्या कर रही है, क्या वह माला पहना रही है। कानून व्यवस्था को कंट्रोल तो करना ही होगा। बीजेपी जब हमारे साथ सरकार में थी तो क्या बोलती थी। बीजेपी के आरोपों पर ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। सब अपना-अपना काम कर रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कटिहार में कोई अनियमिता नहीं थी। इस वक्त् बारिश का मौसम है तो ट्रिपिंग होती है। बारिश से कहीं वृक्ष गिर गया, कहीं कहीं बिजली के पोल गिर जाते हैं। उसको ठीक करने में एकाध दिन लगता ही है। पूर्णिया 400 केवी जो भारत सरकार ग्रिड है वहीं से लो वोल्टेज चल रहा था, कोलकाता से टीम 25 जुलाई को आई और शाम में उसको ठीक किया। इसी बीच कुछ लड़के लोगों ने जिनकी संख्या ज्यादा नहीं थी, उन्होंने प्रदर्शन किया।
Bihar: कटिहार गोलीकांड में अब तक दो की गई जान, बीजेपी बोली- हर हाल में हो मामले की जांच
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस का काम ही है लाठीचार्ज करना और गोली चलाना। मुआवजा के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस बारे में आगे देखा जाएगा। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से जब पूछा गया कि कहा जा रहा है कि आरजेडी के साथ सरकार जंगलराज बना रही है। इसपर विजेंद्र यादव ने कहा कि मणिपुर में भगवान का राज है। मणिपुर में क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश में क्या हुआ, जिसको कोर्ट में लाया गया उसे ही मार दिया गया। ये लोग अपना नहीं देख रहे हैं, बस दूसरों का देख रहे हैं। इन लोगों का कोई काम नहीं रह गया है।

Bihar News: लाठी-डंडा, ईंट और पत्थर… कटिहार में क्यों चली गोली, बिहार पुलिस ने सबकुछ बताया
बता दें कटिहार गोलीकांड में बारसोई थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई इस घटना में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी एवं विद्युतकर्मी घायल हो गये। कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस घटना में दो लोगों के मरने की सूचना है। बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग साढ़े 12 बजे कटिहार जिले के बारसोई थानाक्षेत्र में बिजली की कथित समस्या को लेकर थाने से लगभग 100 मीटर पूरब बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असमाजिक तत्वों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उग्र असमाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डण्डों, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने उपद्रवियों को पहले चेतावनी दी गयी। चेतावनी नहीं मानने पर सीमित बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया गया किन्तु भीड़ नियंत्रित नहीं हुयी तथा हमला करती रही।

कटिहार में स्थानीय पुलिस ने मृतक की पहचान खुर्शीद आलम (34) और सोनू कुमार (20) के रूप में की है और वह क्रमशः बासल गांव और बारसोई बाजार के निवासी थे जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति नासिर को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुडी भेजा गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News