कश्मीरी छात्र ने ट्विटर पर मांगी मदद , विदेश मंत्री ने पहले प्रोफाइल ठीक करने की दी सलाह

297

आये दिन सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लोग मदद की अपील करते हुए नज़र आते है l और विदेश मंत्री उन सभी लोगों की सहायता भी करती है l एक बार फिर से सुषमा स्वराज अपने सोशल मीडिया पर मदद करने को लेकर चर्चा में है l आपको बता दें कि इस बार उन्होंने एक छात्र की ना सिर्फ मदद की है बल्कि हम सबका दिल भी जीत लिया है l

क्या है पूरी कहानी ?
दरअसल गुरुवार को फिलिपिन्स में रह रहे एक कश्मीरी छात्र ने ट्वीटर पर विदेश मंत्री को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायीl छात्र ने लिखा, मेम,मैं एक छात्र हूंlमुझे आपकी मदद की जरूरत है,मेरा पासपोर्ट डेमेज हो गया हैl मैं अपने घर भारत वापस लौटना चाहता हूं, यहाँ मेरी तबीयत भी अच्छी नहीं है l ‘ इसके बाद सुषमा स्वराज ने भी उसका जवाब देते हुए लिखा , अगर आप जम्मू कश्मीर राज्य से हैं तो आपको जरूर मदद मिलेगीll लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप ”इंडियन ऑक्यूपाइड” कश्मीर से हैंl भारत में ऐसी कोई जगह नहीं है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्र ने अपनी प्रोफाइल में इंडियन ऑक्यूपाइड” कश्मीर लिखा था l जिस पर विदेश मंत्री ने उसे प्रोफाइल चंगे करने को कहा था l

sushma swaraj 1 news4social -

मनीला में इंडियन एंबेसी को टैग करते हुए कश्मीरी छात्र की मदद करने को कहा
इसके बाद छात्र ने अपनी प्रोफाइल ठीक करते हुए लिखा, ‘मैं, जम्मू-कश्मीर से हूं l यहां फिलीपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहा हूं l इसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, मुझे खुशी है कि आपने अपनी प्रोफाइल सही कर ली है l तत्पश्चात उन्होंने ने मनीला में इंडियन एंबेसी को टैग करते हुए कश्मीरी छात्र की मदद करने को कहा l

sushma swaraj 2 news4social -

हालांकि शेख अतीक नाम के इस छात्र ने थोड़ी देर बाद अपना ट्विटर अकाउंट को डिलीट भी कर दियाl
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले भी इस प्रकार से सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगो की सहायता कर चुकी है l जिसकी लिए वह जानी जाती है l और इस बार उनके इस कदम ने हमें उनका प्रशंसक बना दिया है l