Kanpur News Today Live: हरे पेड़ काटने पहुंची नगर निगम टीम का हुआ घेराव, कब्जे का आरोप

13
Kanpur News Today Live: हरे पेड़ काटने पहुंची नगर निगम टीम का हुआ घेराव, कब्जे का आरोप
Advertising
Advertising

Kanpur News Today Live: हरे पेड़ काटने पहुंची नगर निगम टीम का हुआ घेराव, कब्जे का आरोप

कानपुर: कानपुर (Kanpur live updates) में दादानगर में पेड़ों को काटने पहुंची नगर निगम और वन विभाग की टीम पर लोगों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए घेराव कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगया कि राजस्व विभाग की जमीन को नगर निगम सत्ताधारी दल के नेता के दबाव में उद्यान विभाग की जमीन बता रहा है। उनका कहना है कि जिलाधिकारी की बनाई गई कमेटी ने जमीन को पीड़ित के हक में बताया था। हंगामे की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पेड़ों की कटान का कार्य रोक दिया गया।

संजय नगर निवासी नरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि उनकी 25 बीघे की पुश्तैनी जमीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन को कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्ता दल के एक बड़े नेता के साथ मिलकर हड़पना चाहते हैं। वर्ष 2012 में भी उनकी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया गया था। तब तत्कालीन जिलाधिकारी ने जमीन के कागज देखने के बाद जमीन लौटने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने लेखपाल, कानूनगो व तहसीलदार की एक एसआईटी गठित की थी।

undefined

Advertising

नरेंद्र ने बताया कि एसआईटी ने जांच तत्कालीन जिलाधिकारी को सौंपी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने सत्यापित कर जमीन उनकी बताई थी, जिसकी पत्रावली भी उनके पास है। बुधवार को उद्यान अधिकारी बीके सिंह और अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह टीम के साथ पहुंचे और जमीन पर लगे हरे पेड़ काटने लगे। मामले की जानकारी पर नरेंद्र ने आदेश दिखाने की बात कही तो टीम आदेश नहीं दिखा पाई। जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर गोविंद नगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक मामला न सुलझने पर तहसीलदार रितेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेड़ों की कटाई रुकवा दी। पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में मामले की शिकायत की।

Advertising

भौंती से चकेरी तक का हाईवे होगा गड्ढा मुक्त,

कानपुर में जाजमऊ से भौंती तक 23 किलोमीटर लंबे हाईवे पर एक हजार से अधिक गड्ढे हो गए थे। ऐसा ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण हुआ हाईवे खस्ताहाल हो गया था। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने खस्ताहाल मार्ग की जांच कर मेंटीनेंस कंपनी को मरम्मतीकरण के निर्देश दिए थे। बुधवार को 23 किलोमीटर के इस मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया।

कानपुर में 498 सीवर मेनहोल में नहीं लगे हैं ढक्कन

कानपुर में 498 सीवर मेनहोल ऐसे हैं, जिसमें ढक्कन नहीं लगा। वहीं, 4547 मेनहोल के ढक्कन पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। बुधवार को जलकल की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई, इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने जलकल अधिकारियों से जल्द ही सीवर मेनहोल के ढक्कनों को लगाने और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीवर के ढक्कन जो सड़क से नीचे हो गये, उन्हें सभी जोनों में निरीक्षण कर ऊंचा करने के भी निर्देश दिए।

टूटी सीवर लाइन के ऊपर बना दी आरसीसी सड़क

कानपुर के नावबगंज में सिग्नेचर सिटी बस स्टैंड के सामने टूटी पेयजल और सीवर लाइन के ऊपर ही पीडब्ल्यूडी ने सड़क बना दी। मानकविहीन और बिना जलकल और जल निगम से एनओसी लिए सड़क बनाने पर क्षेत्रीय पार्षद ने मंडलायुक्त से इसकी शिकायत की है, और जांच कराकर काम को तुरंत रुकवाने की भी मांग की है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising