Kanpur News Live Today: सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत, गंगा नहाने गए चार दोस्त,दो डूबे

10
Kanpur News Live Today: सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत, गंगा नहाने गए चार दोस्त,दो डूबे
Advertising
Advertising

Kanpur News Live Today: सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत, गंगा नहाने गए चार दोस्त,दो डूबे

कानपुरः यूपी के कानपुर में एक सिपाही की सड़क हादसे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि चालक ट्रक समेत फरार हो गया, जबकि रामादेवी सब्जीमंडी से ट्रक लेकर भागना असंभव है। मृतक सिपाही जयवीर सिंह का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। सिपाही की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। विभाग में इस तरह की भी चर्चा चल रही है कि हत्या को हादसे का रूप तो नहीं दिया गया है।

इटावा लखना गांव निवासी जयवीर सिंह (35) उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। जयवीर की वर्तमान तैनाती नौबस्ता थाने में थी। सिपाही चकेरी थाना परिसर में बने आवास में रहते थे। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे रामादेवी सब्जीमंडी नौबस्ता की तरफ जानी वाली लेन में सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंतित्र ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जयवीर को कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

जयवीर सिपाही लंबे समय से कानपुर में तैनात था। सिपाही का विवादों से पुराना नाता रहा है। जिसमें वसूली तो कभी साथियों के साथ मारपीट करने के भी आरोप लगे लगे थे। इसके साथ ही सिपाही ने आलाधिकारियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जयवीर ने कुछ महीनों पहले एक सुसाइड नोट लिखकर अपने मोबाइल के स्टेटस पर लगा दिया था। इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया था। इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने जयवीर को समझाया था। पुलिस ने जयवीर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

गंगा नहाने गए चार दोस्त, दो डूबे

Advertising

कानपुर में शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित पांडेय निवादा गांव निवासी गोविंद (20), मयंक (21) गांव के ही अपने दो अन्य साथियों निकुंज और संदीप के साथ बिल्हौर थाना क्षेत्र में हटिया गांव के किनारे स्थित गंगेश्वर घाट पर अंतिम सोमवार को सुबह गंगा स्नान करने के लिए गए थे। गंगा स्नान करते समय गोविंदा और मयंक गंगा पर बनी पुलिया से अचानक गहराई में कूद गए और डूबने लगे। युवकों को डूबता देख गंगा तट पर अफरातफरी मच गई।

Advertising

जानकारी होने पर गोताखोर मौके पर पहुंच गए और गंगा में उतरकर युवकों की तलाश शुरू कर दी। दोनों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में बिल्हौर सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों में चीख-पुकार मच गई। पारिजनों ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया।

पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

सोमवार को नर्सिंग होम में पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नर्सिंग होम पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

साढ़ थानाक्षेत्र के गणेशीपुरवा, बरईगढ़ निवासी मजदूर दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी आरती (28) की पित्त की थैली में पथरी थी, जिसका इलाज चल रहा था। बीती 24 अगस्त को आरती की हालत बिगड़ने पर दिनेश ने तौधकपुर रोड स्थित कुमार हास्पिटल में आरती को भर्ती कराया था। अस्पताल प्रबंधन के कहने पर दिनेश ने आरती का आपरेशन करवाया था। दिनेश ने बताया कि आपरेशन के बाद भी लगातार आरती के पेट में दर्द बना रहता था। सोमवार सुबह अधिक दर्द होने पर परिजन आरती को अस्पताल लेकर पहुंचे तो हास्पिटल स्टाफ कुछ देर बाद डॉक्टर के आने की बात कह कर टहलाता रहा। इस दौरान आरती बेहोश हो गई, डाक्टरों ने आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising